Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा...' दुल्हन के पिता ने लाइफ परफॉर्मेंस के दौरान Vishal Dadlani को दी थी धमकी

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो का लेटेस्ट एपिसोड 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। ये शो का तीसरा सीजन है। अब तक परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा सलमान खान मेट्रो इन दिनों की टीम और कई गेस्ट इसका हिस्सा बन चुके हैं। लेटेस्ट एपिसोड में विशाल ददलानी शेखर रवजियानी शान और नीति मोहन पहुंचे थे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    विशाल ददलानी को मिली थी धमकी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी कर चुका है। हर एपिसोड में अलग-अलग गेस्ट आकर शो का मान बढ़ाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में म्यूजिक इंडस्ट्री के चार दिग्गज गायक विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, शान और नीति मोहन मंच पर आकर शो की शोभा बढ़ाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली थी जान से मारने की धमकी

    इन्होंने अपने कुछ हिट गाने गाकर शो को और भी मजेदार बनाया। चूंकि शो स्वतंत्रता दिवस पर आधारित देशभक्ति गीतों ने पूरा समा बांध दिया। हंसी मजाक के साथ शुरू हुई इस शाम में विशाल ददलानी ने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिससे हर कोई हैरान रह गया। विशाल ददलानी ने बताया कि लुधियाना में एक शादी में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

    यह भी पढ़ें- 'हर छह महीने में मुझे...', अब Indian Idol में कभी नहीं नजर आएंगे Vishal Dadlani, फैसले की वजह कर देगी हैरान

    शादी में लुधियाना गए थे सिंगर

    अपने संगीत कैरियर के कुछ यादगार किस्सों पर चर्चा करते हुए, गायक-गीतकार विशाल ददलानी ने अपने शुरुआती लाइव प्रदर्शन के दिनों को याद किया और एक किस्सा सुनाया। विशाल ने बताया कि दुल्हन के पिता शराब के नशे में था और अचानक चिल्लाने लगे। विशाल ने कहा, 'मैं एक शादी में गया हुआ था जहां दुल्हन का पिता शराब के नशे में धुत था और कई और लोग भी। अचानक उसने मुझसे कहा,'मैं तुम्हें मार डालूंगा।' बाद में, वही आदमी मंच पर आया और बोला,'तुम और मैं, हम सबको मार डालेंगे।' उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।'

    शान के साथ हुआ था ऐसा ही एक किस्सा

    इसके बाद शान ने भी कुछ ऐसा ही किस्सा शेयर किया। शान ने बताया कि एक बार एक शख्स ने उनके गाने की बहुत तारीफ की। एक लंबी-चौड़ी कविता सुनाई लेकिन अंत में कमाल कर दिया। शान ने कहा, 'मुझे याद है एक बार किसी ने एक बहुत लंबी कविता सुनाई थी। और अंत में उसने कहा था, "मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं, आप बेजोड़ हैं, सोनू निगम!" शान ने जब ये बात अपने फैन को बताई तो उसने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उसने एक ही कविता कई गायकों के सामने सुनाई थी, केवल अंतिम पंक्ति बदल दी थी, तो दर्शक हंसने लगे।

    यह भी पढ़ें- कॉन्सर्ट में पहुंचने से पहले Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, शो पोस्टपोन कर पहुंचे अस्पताल