'हर छह महीने में मुझे...', अब Indian Idol में कभी नहीं नजर आएंगे Vishal Dadlani, फैसले की वजह कर देगी हैरान
टेलीविजन के इतिहास में कुछ शोज ऐसे रहे हैं जिन्हे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे ही एक शो है Indian Idol। शो में विशाल डडलानी ने कई सालों तक बतौर जज अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हालांकि अब सिंगर ने शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में विशाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अब वह शो से विदा ले रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vishal Dadlani Quits Indian Idol: फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने ‘इंडियन आइडल’ से अपना छह साल पुराना सफर खत्म कर दिया है। उन्होंने इस लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो के जज के तौर पर लंबा समय बिताया, लेकिन अब इस सीजन के समापन के साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को भावुक अलविदा कह दिया है।
इंस्टाग्राम की पोस्ट ने किया इमोशनल
विशाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी जर्नी को याद किया। सिंगर ने लिखा, "अलविदा यारों। 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। इस शो की वजह से मुझे हक से ज्यादा प्यार और सम्मान मिला है, इसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।”
Photo Credit- Instagram
वो आगे लिखते हैं, “मैं इंडियन आइडल सिर्फ इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि मुझे अब अपना समय वापस चाहिए। मैं हर साल 6 महीने मुंबई में रुक नहीं सकता। अब वक्त आ गया है कि मैं फिर से स्टेज पर उतरूं, म्यूजिक बनाऊं और लाइव कॉन्सर्ट करूं। अब शायद कभी मेकअप नहीं लगाऊंगा।”
ये भी पढ़ें- CID 2 में नए ACP से खुश नहीं फैंस, एसीपी प्रद्युमन को वापस लाने की बढ़ी डिमांड, कहा- 'उनके बिना कोई सीआडी नहीं'
आदित्य नारायण ने भी ऐसे दी सिंगर को विदाई
बता दें कि विशाल ददलानी न सिर्फ एक जाने-माने म्यूजिक कंपोजर हैं, बल्कि वो ‘Vishal-Shekhar’ की जोड़ी के हिस्से के रूप में बॉलीवुड को ‘ओम शांति ओम’, ‘चिन्ना एक्सप्रेस’, ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ जैसी हिट फिल्मों का संगीत दे चुके हैं। साथ ही, वो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं।
Photo Credit- X
विशाल की इस विदाई से न सिर्फ फैंस उदास हैं, बल्कि इंडियन आइडल की दुनिया में भी एक बड़ा खालीपन आ गया है। विशाल ददलानी के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए आदित्य नारायण ने भी रिएक्शन दिया था और कहा था, "एक एरा खत्म होने जा रहा है। इंडियन आइडल आपके बिना पहले जैसा नहीं रहेगा।"
कौन बना इस सीजन का विनर?
'इंडियन आइडल' का यह सीजन संगीत प्रेमियों के लिए खासा यादगार रहा है। शो की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और देशभर से हजारों सिंगर्स ने इसमें अपनी किस्मत आजमाई। कई महीनों के मुकाबले और कठिन जजमेंट के बाद फिनाले में पहुंचने वाले छह फाइनलिस्ट थे – मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम।
सभी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरकार अपनी दमदार और भावपूर्ण गायकी के दम पर मानसी घोष ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उनके सफर ने साबित कर दिया था कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।