Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 15 के शुरू होने से पहले कट गया इस एक्टर का पत्ता! टॉप रियलिटी शो का रहा था हिस्सा

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 01:46 PM (IST)

    खतरों के खिलाड़ी 15 (Khatron Ke Khiladi 15) का इंतजार टीवी लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। बिग बॉस के बाद यह दूसरा सबसे पॉपुलर शो है जिसे दर्शकों से बेशुमार प्यार मिलता है। इसके नए सीजन के लिए मेकर्स छोटे पर्दे और बिग बॉस के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को अप्रोच कर रहे हैं। अब एक पॉपुलर एक्टर के शो का हिस्सा ना बनने का अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    खतरों के खिलाड़ी 15 में नहीं होगी इस एक्टर की एंट्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। बॉलीवुड के पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस शो में बतौर होस्ट नजर आते हैं। इन दिनों शो के 15वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 15) की चर्चा चल रही है। इस शो को देखने के शौकीन हर अपडेट को एक्साइटमेंट के साथ देखते हैं। हाल ही में अपडेट आया था कि इस शो को तीसरा कंफर्म कंटेस्टेंट मिल गया है, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम की लिस्ट को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। इस शो से जुड़ी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहले दो कंटेस्टेंट का नाम फाइनल हो गया है। हाल ही में तीसरे के नाम का भी खुलासा बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट में किया गया। हालांकि, अब इसकी सच्चाई से पर्दा उठ चुका है।

    खतरों के खिलाड़ी 15 में नहीं होगी इस एक्टर की एंट्री?

    रोहित शेट्टी के पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो के लिए ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का नाम कंफर्म बताया जा रहा है। इसके अलावा, तीसरे सदस्य के तौर पर बसीर अली का नाम फाइनल बताया गया। मेकर्स और एक्टर की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी, तो अंदाजा लग गया था कि जानकारी गलत हो सकती है। अब खुद खतरों के खिलाड़ी से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा खबर ने स्वीकार किया है कि कुंडली भाग्य फेम एक्टर बसीर अली शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।

    ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15 को मिले दो कंफर्म कंटेस्टेंट! रोहित शेट्टी के शो से पहले बिग बॉस में मचा चुके हैं धमाल

    Photo Credit- Instagram

    बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट में अब दावा किया गया है कि अभिनेता बसीर अली (Baseer Ali) ने खुद साफ किया है कि वह खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, हमारी तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है कि टीवी एक्टर इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं। इसके लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

    Photo Credit- Instagram

    बसीर अली किन-किन शोज में आ चुके हैं नजर?

    एक्टर बसीर अली स्प्लिट्सविला सीजन 10 से चर्चा में आए थे। इससे पहले वह रोडीज और ऐस ऑफ स्पेस 2 जैसे कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा, पॉपुलर टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में उन्होंने शौर्य लूथरा का किरदार निभाया था। इस किरदार में लोगों ने उनके काम को खूब पसंद किया था। लेटेस्ट अपडेट्स की मानें तो अभिनेता रोहित शेट्टी के शो में नजर नहीं आएंगे।

    ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15 में सबकी छुट्टी करने आ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन, रह चुकी हैं आर्मी ऑफिसर