Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citadel: वेब सीरीज में दुनिया में डेब्यू के लिए तैयार Varun Dhawan-समांथा रुथ प्रभु, 'सिटाडेल' का फर्स्ट लुक रिलीज

    हॉलीवुड स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) के हिंदी रुपांतरण को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हिंदी में बनने वाली इस सीरीज में वरुण धवन (Varun Dhawan) और समांथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस बीच डायरेक्टर राज एंड डीके की अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 19 Mar 2024 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    सिटाडेल का फर्स्ट लुक आया सामने (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन (Varun Dhawan) और समांथा रुथ प्रभु स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल  को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म चल रहा है। फैंस इस सीरीज को लेकर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इन दोनों सुपरस्टार पर ओटीटी पर धमाल मचाता हुआ देखने के लिए बेताब भी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मेकर्स की तरफ से सिटाडेल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही सीरीज में वरुण और समांथा के किरादारों के नाम से भी पर्दा उठा दिया गया है। आइए एक नजर सिटाडेल (Citadel) के इस लेटेस्ट पोस्टर भी डालते हैं। 

    सामने आया सिटाडेल का फर्स्ट लुक 

    प्रियंका चोपड़ा पॉपुलर हॉलीवुज स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल का हिंदी रुपातरंण में वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु नजर आने वाले हैं। ये पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। काफी सालों से सिटाडेल की लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं।

    इस बीच अब मेकर्स ने लेटेस्ट पोस्टर शेयर कर, इस चर्चा को थोड़ी और हवा दे दी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के आर यू रेडी ट्रेंड (#AreYouReady) के तहत सिटाडेल के फर्स्ट लुक पोस्टर को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और वेब सीरीज की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। 

    इसके साथ ही सिटाडेल में वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु के किरदारों से भी पर्दा उठाया गया है। जिसके अनुसार इस सीरीज में समांथा हनी और वरुण बनी का रोल प्ले करते दिखेंगे। इस पोस्टर ने सिटाडेल वेब सीरीज के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। बता दें कि सिटाडेल इन दोनों कलाकारों की पहली वेब सीरीज है।

    इन मेकर्स की वेब सीरीज सिटाडेल

    स्पाई थ्रिलर सिटाडेल का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि वेब सीरीज की दुनिया के बादशाह राज एंड डीके ने किया है। इससे पहले ये इन दोनों की जोड़ी मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन और शाहिद कपूर स्टारर फर्जी को बना चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल बखूबी जीता है। 

    ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu: ओह माय गॉड! 'पुष्पा' की 'ओ अंटावा' गर्ल ने बदला अंदाज, बिकिनी में देख फैंस शॉक्ड