Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu की महीनों बाद दमदार वापसी, हेल्थ पॉडकास्ट का किया एलान

    सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पिछले काफी महीनों से ब्रेक पर चल रही हैं। खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह लंबे समय से ऑटो-इम्यून स्थिति (मायोसाइटिस) बीमारी से जूझ रही है। हालांकि अब उनका ब्रेक खत्म हो चुका है और वह जल्द अपने काम पर लौट रही हैं। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ साझा की है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 11 Feb 2024 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु की वापसी (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Samantha Ruth Prabhu Health Podcast:  अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु  (Samantha Ruth Prabhu) पिछले काफी महीनों से ब्रेक पर चल रही हैं। बीते साल खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह लंबे समय से ऑटो-इम्यून स्थिति (मायोसाइटिस) बीमारी से जूझ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर गई थी, लेकिन अब सामंथा पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। अदाकारा एक बार फिर उसी जोश की तरह दोबारा काम पर लौट रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

    यह भी पढ़ें- क्या दोबारा शादी करने की सोच रही हैं Samantha Ruth Prabhu? फैन के सवाल पर बोलीं- 'यह एक बुरा इनवेस्टमेंट...'

    सामंथा रुथ प्रभु की धमाकेदार वापसी

    सामंथा रुथ प्रभु  (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस को काम पर वापस आने की खुशखबरी दी। वीडियो में अदाकारा कह रही है कि,  आखिरकार मैं काम पर वापस जा रही हूं, लेकिन इस बीच मैं पूरी तरह से बेरोजगार थी।'

    एक्ट्रेस ने की स्वास्थ्य पॉडकास्ट घोषणा

    इसके अवाला सामंथा ने बताया कि, मैं अपने दोस्त के साथ कुछ मजेदार कर रही हूं। यह एक है स्वास्थ्य पॉडकास्ट, यह अनएक्सपेंडेड है, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जो मुझे वास्तव में बहुत पसंद है। मैं इसके बारे में बेहद भावुक हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं कि यह अगले हफ्ते रिलीज हो रहा है।

    सामंथा रुथ प्रभु का प्रोडक्शन हाउस

    बीते साल एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की थी। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर बताया था कि, अपने प्रोडक्शन हाउस, ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं।

    सामंथा का वर्क फ्रंट

    यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने की प्रोडक्शन हाउस की घोषणा, वीडियो शेयर कर फैंस को दिया तोहफा

    हाल ही में एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में नजर आई थी। इससे पहले वो शाकुंतलम में नजर आई थी जो पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई। अब जल्द एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' में नजर आएगी।