Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu ने की प्रोडक्शन हाउस की घोषणा, वीडियो शेयर कर फैंस को दिया तोहफा

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 10:01 PM (IST)

    Samantha Ruth Prabhu Production House सामंथा रुथ प्रभु इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तमिल तेलुगु की कई हिट फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके फैंस को खास तोहफा दिया है। दरअसल उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा कर दी है। इसे सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं।

    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु का प्रोडक्शन हाउस (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Samantha Ruth Prabhu Production House: सामंथा रुथ प्रभु इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। आज देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस मौजूद हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने आज अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, आज उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कुछ ही समय में वायरल हो भी गया। फैंस ने भी वीडियो पर उनकी जमकर तारीफ की है और प्रोडक्शन हाउस के लिए बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu Pics: दिवाली सीजन में पटाखा बनीं समांथा रुथ प्रभु, बोल्ड लुक से किया धमाका

    सामंथा रुथ प्रभु का प्रोडक्शन हाउस

    सामंथा रुथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'अपने प्रोडक्शन हाउस, ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं। ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स का लक्ष्य नए युग की अभिव्यक्ति और विचार का प्रतिनिधि कंटेंट तैयार करना है। एक पोषण स्थान, जो उन कहानियों को आमंत्रित और प्रोत्साहित करता है, जो हमारे सामाजिक ताने-बाने की ताकत और जटिलता को बयां करती हैं। यह फिल्म निर्माताओं के लिए ऐसी कहानियां बताने का एक मंच जो सार्थक, प्रामाणिक और सार्वभौमिक हैं। (बड़े होते हुए मेरे पसंदीदा गानों में से एक से प्रेरित। ब्राउन गर्ल अब रिंग में है...)'

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    ब्रेक पर हैं सामंथा रुथ प्रभु

    बता दें कि एक्ट्रेस ने फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है। वह मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून स्थिति से जूझ रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी।

    तलाक को लेकर कही थी ये बात

    सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 'मैं एक असफल शादी के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई और उस समय मेरा स्वास्थ्य और काम दोनों प्रभावित हुआ। यह मेरे लिए तिहरी मार की तरह था। उस दौरान, मैंने उन अभिनेताओं के बारे में पढ़ा, जो स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरे और वापसी की या फिर ट्रोलिंग सामना किया। उनकी कहानियां पढ़ने से मुझे मदद मिली या ये कहें कि मेरा हौंसला बढ़ा। इससे मुझे जानने की ताकत मिली कि अगर उन्होंने ऐसा किया, मैं भी कर सकती हूं'।

    यह भी पढ़ें: सालों बाद छलका Samantha Ruth Prabhu का दर्द, Naga Chaitanya संग तलाक और बीमारी को लेकर कही ये बात