Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Releases: जून के दूसरे हफ्ते में नहीं मिलेगी फुरसत, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगे ये थ्रिलर

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    Upcoming Movie Web Series Releases जून के दूसरे सप्ताह की शुरुआत 9 जून यानी आज से हो गई है। इस वीक थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक मनोरंजन जगत में बिल्कुल भी फुरसत नहीं मिलने वाली है। 9 से लेकर 15 जून तक ये लेटेस्ट मूवीज शोज और वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    इस हफ्ते रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर नए सप्ताह में मनोरंजन जगत (Bollywood) में भी नई रिलीज की बहार आती है। जून के दूसरे सप्ताह में भी आपको सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक फुरसत नहीं मिलने वाली है। इस बार एक से बढ़कर एक मोस्ट अवटेड थ्रिलर 9 से लेकर 15 जून तक रिलीज किए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइस इस लेख में जानते हैं कि इस वीक थिएटर्स और ओटीटी (New OTT Releases This Week) पर क्या कुछ नया आने वाला है। वो कौन सी फिल्में, वेब सीरीज और शोज हैं, जो इस सप्ताह रिलीज होंगी। 

    पदक्कलम (Padakkalam)

    एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्मों के लिए मलयालम सिनेमा काफी प्रसिद्ध है। लेकिन बीते समय फैंटेसी कॉमेडी फिल्म के तौर पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से पदक्कलम को रिलीज किया गया था, जिसने ऑडियंस का दिल जीता। अब ये साउथ मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और 10 जून को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 2 घंटे 15 मिनट की OTT फिल्म में छिपी सच्ची घटना की कहानी, बिहार के इस कांड पर बनी क्राइम थ्रिलर

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    Aniela (एनिला)

    पौलेंड फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड सीरीज एनिला को भी इस वीक में ओटीटी पर पेश किया जाएगा। रोमांचक कॉमेडी वेब सीरीज के तौर पर ये आपका मनोरंजन कर सकती है। 11 जून को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    फुबार 2 (Fubar Season 2)

    अगर आप एक्शन कॉमेडी थ्रिलर देखना पसंद करते हैं तो इस हफ्ते आपके लिए हॉलीवुड सुपरस्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर स्टारर पॉपुलर सीरीज फुबार का सीजन 2 आ रहा है। 12 जून को इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    द ट्रैटर्स (The Traitors)

    कॉफी विद करण की अपार सफलता के बाद अब फिल्ममेकर करण जौहर द ट्रैटर्स के रूप में एक और रोमांचक रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं। मनोरंजन जगत के 20 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बने हैं। 12 जून को इस शो के पहले सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    राणा नायडू 2 (Rana Naidu Season 2)

    पहले सीजन की अपार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स अब राणा नायडू की दूसरी किस्त लेकर आ रहा है। जिसमें पहले से ज्यादा सस्पेंस और एक्शन का रोमांच देखने को मिलेगा। 13 जून को राणा नायडू सीजन 2 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    मटेरियलिस्ट (Materialists)

    हॉलीवुड स्टारस्टार्स क्रिस इवांस, डकोटा जॉनसन और पेड्रो पास्कल से सजी इंग्लिश रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मटेरियलिस्ट को इस वीक 13 जून को दुनियाभर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    Subham (शुभम)

    साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की हॉरर कॉमेडी फिल्म शुभम ने थिएटर्स में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है। अब ये मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 13 जून को ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होनी है। 

    ये भी पढ़ें- साल 2025 की मोस्ट पॉपुलर फिल्म, S. S. Rajamouli भी हुए दीवाने, OTT पर मचा रही जबरदस्त भौकाल