Housefull 5 देखकर हो गया भेजा फ्राई? तो आज ही ओटीटी पर देख लें Akshay Kumar की ऑल टाइम फेवरेट फिल्में
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मनोरंजन के लिए आप उनकी कुछ पुरानी बेहतरीन फिल्मों को घर बैठे ओटीटी (Akshay Kumar Movies on OTT) पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों की लिस्टम में किन मूवीज का नाम शामिल किया जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हर किरदार की जरूर को बखूबी निभाते हैं। साल 2025 उनकी फिल्मों के लिए पिछले साल की तुलना में लकी साबित हुआ है। स्काई फोर्स की सफलता के बाद केसरी चैप्टर 2 को भी दर्शकों का प्यार मिला। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मूवी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। साजिद नाडियाडवाला ने मूवी को एक बड़े ट्विस्ट के साथ थिएटर में रिलीज किया।
अक्षय कुमार की कुछ पुरानी फिल्मों को भी लोग अक्सर मनोरंजन के लिए ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में उनकी ज्यादातर हिट मूवीज का नाम शामिल है। अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म कुछ लोगों को अच्छी भी नहीं लगी है। आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से महज 4.0 की रेटिंग मिली है। हालांकि, शुरुआती दिनों में फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। आइए अक्षय की ओटीटी पर मस्ट वॉच फिल्मों की बात कर लेते हैं।
एयरलिफ्ट फिल्म
साल 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट (Airlift) को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है। अगर आपने इस मूवी को अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसे जरूर ट्राई करें। नेटफ्लिक्स पर फिल्म को देखा जा सकता है। इसे देखने के बाद आप अंदाजा लगा पाएंगे कि अक्षय कुमार हर तरह के फिल्मी किरदरा को निभाने की ताकत रखते हैं।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Housefull 5 निकली फुल पैसा वसूल, इन 5 कारणों से मस्ट वॉच बनी Akshay Kumar की कॉमेडी फिल्म
रुस्तम फिल्म
अक्षय कुमार की बेहतरीन मूवीज की लिस्ट में रुस्तम का नाम शामिल किया जाता है। यह मूवी केएम नानावटी केस पर आधारित है। अगर आप किसी कारण के चलते फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। रेटिंग की बात करें, तो फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 7 की रेटिंग मिली है।
अक्षय कुमार की केसरी फिल्म
हाल ही में इस फिल्म का दूसरा पार्ट केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। इसके ओटीटी पर रिलीज होने में अभी थोड़ा समय है। इससे पहले आप केसरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को आईएमडीबी से 7.4 की रेटिंग मिली है।
Photo Credit- IMDb
कॉमेडी के लिए परफेक्ट है हेरा फेरी फिल्म
कॉमेडी जॉनर की फिल्में पसंद करने वालों के बीच हेरा फेरी का जिक्र अक्सर चलता है। इन दिनों हेरा फेरी 3 की चर्चा भी खूब चल रही है। खैर, इसके पहले पार्ट को आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है। आईएमडीबी पर फिल्म को 8.2 की रेटिंग मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।