2 घंटे 15 मिनट की OTT फिल्म में छिपी सच्ची घटना की कहानी, बिहार के इस कांड पर बनी क्राइम थ्रिलर
OTT Top Crime Thriller ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सच्ची घटना से प्रेरित या बेस्ड कई मूवीज और वेब सीरीज की भरमार है। इस आधार पर आज हम आपके लिए इसी लीक एक ऐसी ओटीटी फिल्म की अहम जानकारी लेकर आए हैं जो बिहार के मशहूर कांड पर आधारित है। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सच्ची घटनाओं पर बनी मूवीज और वेब सीरीज देखने सिनेप्रेमियों को काफी पसंद आता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी भरमार देखने को मिलती है। आज हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद एक ऐसी क्राइम थ्रिलर की इनसाइड स्टोरी लेकर आए हैं, जो बिहार के एक मशहूर कांड पर बनी हुई है।
इस मूवी को अपनी बेहतरीन कहानी से ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। आइए इस लेख में जानते हैं कि यहां कौन सी मूवी के बारे में चर्चा हो रही है।
बिहार की असली घटना पर बनी ये फिल्म
बिहार (Bihar) भारत के उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहां क्राइम के कई-कई बड़े कांड हुए है। उनमें से एक कांड की स्टोरी 2024 में आई एक ओटीटी फिल्म में दिखाई गई थी। 2 घंटे 15 मिनट की इस मूवी की कहानी बिहार के सूबे में मौजूद शेल्टर होम की लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मौजूद कुछ लड़कियों के साथ यौन शोषण की खबर से पूरा बिहार हिल गया था।
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं? Panchayat Season 4 जल्दी देखने के लिए आपके पास है सिर्फ तीन दिन का समय, आज ही करें वोटिंग
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
एक महिला रिपोर्टर ने इस पूरी कांड का पर्दाफाश किया था और सिस्टम के घिनौनी चेहरे को सबके सामने उजागर किया था। हालांकि, इस दौरान उस रिपोर्टर को किन-किन चुनौतियों को सामना करना पड़ता है, उससे इस ओटीटी फिल्म का रोमांच और अधिक बढ़ता है। दरअसल यहां बात फिल्म भक्षक (Bhakshak) की हो रही है, जिसको बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया गया था।
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
सुपरस्टार शाह रुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले इस मूवी का निर्माण हुआ। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने महिला रिपोर्टर की मुख्य भूमिका को अदा किया, जिन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम की वारदात का खुलासा किया था। इस मूवी में आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, साईं ताम्हणकर, सूर्य शर्मा और समित सुदिक्षा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था।
आईएमडीबी से मिली टॉप रेटिंग
भूमि पेडनेकर की भक्षक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर में से एक है। इसका अंदाजा आप इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) की तरफ से मिली फिल्म को पॉजिटिव रेटिंग के जरिए आसानी लगा सकते हैं। दरअसल आईएमडीबी ने इस मूवी के 7.2/10 की शानदार रेटिंग दी है, जो अपने आप में काफी बड़ी बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।