Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आश्रम 4, मिर्जापुर 3, आर्या 3, असुर 2... पढ़ें- इन 10 मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के लिए करना होगा कितना इंतजार?

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 09:08 PM (IST)

    Upcoming Most Awaited Web Series Sequels किसी का दूसरा तो किसी का तीसरा सीजन आने वाला है। वहीं आश्रम की चौथा सीजन इस साल आएगा। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की कई सीरीज के अगले सीजन पाइपलाइन में हैं। पूरी लिस्ट यहां देखिए। फोटो- इंस्टाग्राम ट्विटर

    Hero Image
    Upcoming Most Awaited Web Series Sequels Release Update.

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में कई वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके अगले सीजंस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इनके पिछले सीजन खूब लोकप्रिय हुए और अब आगे की कहानी देखने की बेकरारी है। ऐसी ही कुछ सीरीज के बारे में हम यहां बता रहे हैं कि उनके अगले सीजंस पर क्या अपडेट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह काली काली आंखें सीजन 2

    नेटफ्लिक्स की इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज का पहला सीजन काफी चर्चित रहा। ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी और सौरभ शुक्ला ने सीरीज में प्रमुख किरदार निभाये हैं। जनवरी में ताहिर ने जानकारी दी थी कि टीम दूसरे सीजन के लिए बेताब है और जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: The Romantics Trailer- वेलेंटाइन डे पर आ रही यश चोपड़ा पर बनी डॉक्युमेंट्री, 35 सेलेब्स से सुनाएंगे किस्से

    View this post on Instagram

    A post shared by Tahir Raj Bhasin (@tahirrajbhasin)

    असुर सीजन 2

    वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम हुआ शो असुर काफी लोकप्रिय रहा और अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार है। अरशद वारसी, बरुण सोबती और रिद्धि डोगरा अभिनीत शो को लेकर अपडेट है कि मई में दूसरा सीजन आ सकता है। 

    रॉकेट ब्वॉयज सीजन 2

    साइंटिस्ट होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई की इस बायोपिक सीरीज के पहले सीजन को काफी सराहा गया था। जिम सरभ, इश्वाक सिंह और रेजीना कैसेंड्रा स्टारर वेब सीरीज सोनी लिव पर आयी थी। इसके दूसरे सीजन की पुष्टि सोनी लिव ने पिछले साल ही कर दी थी। टीजर भी जारी किया था। शो फिलहाल अंडर प्रोडक्शन है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Jim Sarbh (@jimsarbhforreal)

    पाताललोक सीजन 2

    प्राइम वीडियो के इस शो का पहला सीजन सुपर हिट रहा था। जयदीप अहलावत को शो ने स्टार बना दिया। अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार है। पिछले साल अक्टूबर में जयदीप ने एक इंटरव्यू में बयान दिया था कि अगले चार, साढ़े चार महीनों तक वो दूसरे सीजन में मसरूफ रहने वाले हैं। इस हिसाब से पाताल लोक सीजन 2 की घोषणा साल के मध्य तक हो जानी चाहिए।

    स्कैम 2003

    हंसल मेहता की सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल है। स्टाम्प घोटाले पर आ रही सीरीज स्कैम 2003 सीक्वल तो नहीं है, मगर मोस्ट अवेटेड सीरीज में जरूर शामिल है। पिछले साल अगस्त में प्रोडक्शन हाउस अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपडेट दिया था कि साठ फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अनुमान है साल के फर्स्ट हाफ में सीरीज की रिलीज डेट घोषित हो सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gagan Dev Riar (@gagandevriar)

    आर्या सीजन 3

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज आर्या के दो सीजन काफी सफल रहे। सुष्मिता सेन की डेब्यू वेब सीरीज के तीसरे सीजन की अब शूटिंग शुरू हो चुकी है, यानी इसके इंतजार का काउंटडाउन भी स्टार्ट हो चुका है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    मिर्जापुर सीजन 3

    शो की शूटिंग दिसम्बर में पूरी हो चुकी है। अली फजल ने एक इमोशनल नोट लिखकर इसकी जानकारी दी थी। शो के तीसरे सीजन में अली, पंकज त्रिपाठी और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के अलावा विजय वर्मा भी अपने खास किरदार में नजर आने वाले हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ali fazal (@alifazal9)

    द फैमिली मैन सीजन 3

    इस शो के क्रिएटर राज एंड डीके ने पिछले साल सितम्बर में जानकारी दी थी कि शो अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। राज एंड डीके ने द फैमिली मैन 2 के बाद शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी पूरी की थी। द फैमिली मैन सीजन 3 इस साल आने की सम्भावना कम ही है, क्योंकि राज एंड डीके ने इस बीच वरुण धवन और सामंथा प्रभु स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल पर भी काम करना शुरू कर दिया है।

    पंचायत सीजन 3

    प्राइम वीडियो की इस सीरीज की सादगी ने लोगों को खूब प्रभावित किया और सीरीज के दोनों सीजन पसंद किये गये। तीसरे सीजन की रिलीज डेट का एलान इस साल अप्रैल-मई में हो सकता है।

    आश्रम सीजन 4

    एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम बॉबी देओल के अभिनय के लिए जानी जाती है। प्रकाश झा निर्मित-निर्देशित सीरीज के तीन सीजन काफी लोकप्रिय रहे। अब चौथे सीजन का इंतजार है, जिसकी घोषणा सीजन 3 के साथ ही कर दी गयी थी। टीजर में बताया गया था कि एक बदनाम आश्रम सीजन-4 इसी साल आएगा। हालांकि, डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by MX Player (@mxplayer)

    यह भी पढ़ें: Friday OTT Releases- ओटीटी पर इस शुक्रवार अरबाज खान के शो 'The Invincibles' समेत आ रहीं ये सीरीज और फिल्में