Two Much OTT Release Date: ओटीटी पर कहां स्ट्रीम होगा ट्विंकल खन्ना और Kajol का नया टॉक शो, आ गई डेट
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) टू मच (Too Much) नाम से एक नया शो लेकर आ रही हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा इसमें काजोल और ट्विंकल सेलेब्स के साथ बेबाक बातचीत करेंगी। खबरें हैं कि सलमान खान और आमिर खान इस शो पर पहले गेस्ट हो सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड में टॉक शो और पॉडकास्ट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। अब बहुत जल्द ट्विंकल खन्ना और काजोल भी अपना नया टॉक शो लेकर आ रही हैं। इसका नाम 'टू मच' है।
शो की थीम की बात करें तो इसमें होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना सेलेब्स के साथ बिना किसी लाग-लपेट के बेबाक बातचीत करेंगी। इस दौरान कई ज्ञानवर्धक चर्चाएं भी की जाएंगी।
क्या होगी शो की थीम?
यह शो बिना किसी स्क्रिप्ट के ईमानदारी, तीखे नज़रिए और ह्यूमर से भरे भरपूर विचारशील चर्चाओं जैसे विषयों पर केंद्रित है। अब इसकी प्रीमियर डेट भी आ गई है। शो 25 सितंबर, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा।
यह भी पढ़ें- 'राजनीति में नो एंट्री', The Trial 2 एक्ट्रेस Kajol ने खोला राज, सियासी गलियारे में जाने पर रखी दो टूक राय
पोस्ट के जरिए दी जानकारी
अमेजन प्राइम ने इसका एक मजेदार पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "चीजें कुछ ज़्यादा ही होने वाली हैं #टूमचऑनप्राइम, नया टॉक शो, 25 सितंबर।" यह शो मनोरंजन और प्रामाणिक बातचीत के मेल से एक रोमांचक, अभिनव और प्रासंगिक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। इस शो को कोहलर और कल्याण ज्वैलर्स द्वारा सह-प्रस्तुत किया जा रहा है।
View this post on Instagram
कौन-कौन हो सकता है मेहमान?
खबर है कि सलमान खान और आमिर खान साथ में शो पर शिरकत कर सकते हैं। इसके अलावा कई बड़े नाम जैसे शाह रुख खान और अक्षय कुमार भी इसकी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और आमिर खान ने इसकी शूटिंग भी खत्म कर ली है। फैंस लंबे समय के बाद अपने फेवरेट स्टार को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
'मां' में नजर आईं थीं काजोल
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार विशाल फुरिया की फिल्म 'मां'में देखा गया था। में नज़र आई थीं। फिल्म में काजोल ने अंबिका का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी को बचाने के लिए राक्षसी शक्तियों से लड़ जाती है। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।