Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kankhajura से तनाव तक... OTT पर इजरायली वेब सीरीज की हिंदी रीमेक का दबदबा, सस्पेंस और थ्रिल में नहीं कोई तोड़

    इजरायली वेब सीरीज (Israeli Web Series) हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। कई सुपरहिट भारतीय वेब सीरीज इजरायली सीरीज की हिंदी रीमेक हैं। यहां तक कि अमेरिका में भी इजरायली वेब सीरीज को अडॉप्ट किया गया है। जानते हैं अब तक कौन-कौन सी वेब सीरीज इजरायल से ली गई हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:51 AM (IST)
    Hero Image

    इजरायली वेब सीरीज की सुपरहिट रीमेक। फोटो क्रेडिट- एक्स

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। इजरायल (Israel) कई ऐसे देशों से घिरा है, जो उसके साथ दोस्ताना संबंध नहीं रखते हैं। उसके बावजूद ताकत के पैमाने पर किसी से कमतर नहीं है। ईरान के साथ चल रहे युद्ध में इजरायल की ताकत दुनिया देख रही है। उसकी टीवी सीरीज भी कंटेंट के मामले में इतनी शानदार है कि दुनियाभर में उसे अडॉप्ट किया जा रहा है। हिब्रू भाषा में उनका कंटेंट बनता है, जबकि उसे दुनिया में बहुत कम लोग बोलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली शो का हिंदी रूपांतरण (हिंदी रीमेक) करने में भारत भी पीछे नहीं है। बीते दिनों सोनी लिव पर रिलीज हुआ वेब शो कनखजूरा (Kankhajura) इजरायली शो मैगपाई का हिंदी रूपांतरण है। कनखजूरा में मोहित रैना (Mohit Raina), रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew), सारा जेन डायस (Sarah-Jane Dias) ने अहम भूमिका निभाई है।

    यूनिवर्सल और दिल को छू लेने वाली कहानी का चुनाव

    शो के निर्देशक और लेखक चंदन अरोड़ा कहते हैं कि इजरायल से जो कंटेंट ब्रॉडकास्टर खरीदते हैं, वे उन्हीं टॉपिक्स को चुनते हैं, जिनकी संवेदनाएं यूनिवर्सल हों। यह ऐसी कहानियां नहीं होती हैं, जिन्हें भारतीय संवेदनाओं, विशेष रूप से युवा भारतीय दर्शकों के लिए अनुकूलित और नए तरीके से न बनाया जा सके। दूसरा यह टॉपिक सोनी के क्रिएटिव हेड ने चुना था।

    तनाव है इजरायली सीरीज फौदा का रीमेक

    यह दो भाइयों की कहानी है। उन्हें यकीन था कि इसे भारतीय दर्शक पसंद करेंगे। वैसा ही हुआ। इससे पहले फौदा (Fauda) का भारतीय रूपातंरण तनाव (Tanaav) वेब सीरीज के तौर पर बनाया गया है। फौदा दो मुल्कों की कहानी है। सुधीर मिश्रा निर्देशित तनाव को भारत और पाकिस्तान में सेट किया गया। कश्मीर में स्थापित इस कहानी में आतंकवाद के साथ औरतों की दिक्कतों, जटिल रिश्तों समेत कई मुद्दों को दर्शाया गया।

    Tanaav

    Photo Credit - IMDb

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: OTT की इन वेब सीरिज-फिल्मों में दिखता है इजरायल में युद्ध का डरावना मंजर, कांप उठेगी रुह

    होस्टेजेस भी की गई काफी पसंद

    इसी तरह भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होस्टेजेस (Hostages) भी इसी नाम से बनी इजरायली सीरीज की रीमेक है। कहानी एक प्रसिद्ध सर्जन डा. मीरा आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मुख्यमंत्री का ऑपरेशन करना है लेकिन, एक रात पहले उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है और उसे अपने मरीज की हत्या करने का आदेश दिया जाता है, जिससे उसे एक मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस शो को भारत में काफी पसंद किया गया था। कुछ समय पहले अबुदंशिया एंटरटेनमेंट और इजरायल स्थित प्रोडक्शन कंपनी एडीडी ने द मिसिंग, स्कार्डेड जैसे शो के रीमेक के लिए हाथ मिलाया है।

    Hostages

    Ronit Roy in Hostages - IMDb

    अमेरिका में भी बने इजरायली सीरीज के रीमेक

    होमलैंड- यह लोकप्रिय अमेरिकी सीरीज इजरायली शो प्रिजनर्स ऑफ वॉर का रूपांतरण है।

    यूफोरिया- इस नाम की इजरायली सीरीज का अमेरिकी रीमेक बना है, जो नशे की लत, आघात और पहचान से जूझ रहे हाई स्कूल के छात्रों की जिंदगी के बारे में है।

    इन ट्रीटमेंट- इजरायली सीरीज बीटिपुल का अमेरिकी रूपांतरण, जो चिकित्सक-रोगी संबंधों पर केंद्रित है।

    ग्रीनहाउस अकादमी- यह ड्रामा इजरायली सीरीज हाहामामा का रीमेक है।

    होस्टेजेस- भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो इसी नाम की एक इजरायली सीरीज का रीमेक है।

    योर ऑनर- यह क्राइम थ्रिलर इजरायली सीरीज क्वोडो पर आधारित है। हिंदी रूपांतरण में जिमी शेरगिल, मीता वशिष्ठ, यशपाल शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।

    फौदा- इसका हिंदी रीमेक तनाव बनाया गया है। शो में अरबाज खान, मानव विज, शशांक अरोड़ा, एकता कौल अहम भूमिकाओं में हैं।

    माइंड द मल्होत्राज- इजरायली सीरीज ला फेमीग्लिया का भारतीय रूपांतरण है।

    ऑफ रोड- इसमें दो इजरायली कलाकार एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। शो नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई को आएगा।

    यह भी पढ़ें- हॉलीवुड में छाई हैं Israel की ये अभिनेत्रियां, Gal Gadot ने वंडर वुमन बनकर मचाया दुनियाभर में तहलका