Top Underrated Movies On OTT: सस्पेंस ऐसा कि 1 सेकंड भी नहीं हटेगी नजर, बिल्कुल भी मिस न करें ये थ्रिलर मूवीज
मूवी में कोई सस्पेंस न हो तो मजा कैसा? ऊपर से ओटीटी का बढ़ता हुआ कल्चर जहां एक से बढ़कर एक थ्रिलर फिल्में मौजूद हैं। हालांकि कुछ फिल्में अंडरेटेड हैं। अच्छी कहानी-कलाकार और बढ़िया रेटिंग के बावजूद यह फिल्में यह दर्शकों की निगाह से थोड़ा दूर रहते हैं। ऐसे में हम आपको टॉप 5 अंडरेटेड सस्पेंस थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 28 फरवरी को सोहम शाह की फिल्म क्रेजी (Crazxy) रिलीज हुई। पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत फीका रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन एक करोड़ भी नहीं कमा पाई। मगर सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं। यही नहीं, IMDb ने तो इसे 10 में से 9 रेटिंग दे दी है।
सिनेमाघरों में भले ही क्रेजी दर्शकों को ज्यादा खींच न पाए, लेकिन उम्मीद है कि जब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तो बवाल मचा देगी। खैर, अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद हैं तो आपको क्रेजी से पहले ओटीटी पर पांच अंडरेटेड मूवीज जरूर देखनी चाहिए। इनको लेकर बज भले न हो लेकिन रेटिंग जबरदस्त मिली है। चलिए आपको ओटीटी पर मौजूद पांच अंडरेटेड फिल्मों (Top 5 Underrated Movies) के बारे में बताते हैं।
बैरट हाउस (Barot House)
हत्या और अपराध के भंवर में फंसी एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी बताती 2019 में रिलीज बैरट हाउस में सस्पेंस की जरा भी कमी नहीं होती है। कहानी एक एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी बेटियों की हत्या कर दी जाती है। डेढ़ घंटे की यह फिल्म आपको आखिर तक आपको बांधे रखती है।
स्टार कास्ट - अमित साध, मंजरी फडणीस, अलेफिया कपाड़िया
ओटीटी- जी5
रेटिंग- 7.2
Photo Credit- Instagram
रहस्य (Rahasya)
मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन को रहस्य मूवी जरूर पसंद आएगी। 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक पिता की होती है, जिस पर अपनी ही बेटी के मर्डर का आरोप होता है। जब जांच होती है तो कहानी में एक शॉकिंग टर्न आता है।
स्टार कास्ट- केके मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, कुणाल शर्मा, अश्विनी कलसेकर
ओटीटी- जी5
रेटिंग- 7.5
चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge of the Artist)
फिल्म क्रिटिक्स की बेरहमी से हत्या मामलों से जूझ रहा एक शहर जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस और एक क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट मिलकर साथ काम करते हैं और गहराई में उतरने के साथ ही उनके सामने एक ऐसा सच आता है जो उन्हें दंग कर देता है।
स्टार कास्ट- सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट, श्रेया धनवंतरी
ओटीटी- जी5
रेटिंग- 7.5
हिट द फर्स्ट केस (HIT: The First Case)
तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक हिट द फर्स्ट केस की कहानी एक रहस्यमयी तरीके से लापता हुई एक महिला और उसे ढूंढने वाले एक पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है। 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है।
स्टार कास्ट- राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, अखिल अय्यर
ओटीटी- अमेजन प्राइम वीडियो
रेटिंग- 7.6
इत्तेफाक (Ittefaq)
2017 में रिलीज हुई मिस्ट्री थ्रिलर इत्तेफाक भी आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। कहानी एक राइटर और एक होममेकर की होती है जो डबल मर्डर के प्राइम सस्पेक्ट हैं। असली कातिल कौन है और कौन झूठ बोल रहा है, सस्पेंस आखिर तक लाजवाब है।
स्टार कास्ट- सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना, मंदिरा बेदी
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
रेटिंग- 7.2
यह भी पढ़ें- Dabba Cartel on OTT: ड्रग्स के कारोबार में डूबीं सास-बहू, ओटीटी पर कहां देखें शबाना-ज्योतिका की वेब सीरीज?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।