Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न कोई बड़ा सुपरस्टार, फिर भी Disney Plus Hotstar पर नंबर-1 बनी ये वेब सीरीज, OTT पर मचा रही है धमाल

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 03:49 PM (IST)

    Thukra Ke Mera Pyaar OTT ओटीटी के दौर आए दिन एक से एक बढ़िया वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। बीते महीने मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज को रिलीज किया गया है जो फिलहाल फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। आलम ये है कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये सीरीज नंबर-1 बन चुकी है।

    Hero Image
    ओटीटी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार (Photo Credit- imdb)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन पर फिल्में देखने के अलावा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ सिनेप्रेमियो का रुज्ञान काफी तेजी से बढ़ गया है। अक्सर फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई-नई वेब सीरीज देखने का और उनकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते नवंबर में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार को रिलीज किया गया है। इस सीरीज की खास बात ये है कि बिना किसी बड़े सुपरस्टार्स के ये सीरीज फिलहाल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर-1 बन गई है और ऑडियंस की पहली पसंद बन गई है। अब ठुकरा के मेरा प्यार के फाइनल एपिसोड को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। 

    ठुकरा के मेरा प्यार का आएगा दूसरा सीजन

    22 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार (Thukra Ke Mera Pyaar) को स्ट्रीम किया गया था। इस सीरीज में उभरते हुए कलाकार धवल ठाकुर, संचिता बासु, सुशील पांडे और गोविंद पांडे जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की है। सीरीज की कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग ने हर किसी को प्रभावित किया है। 

    ये भी पढ़ें- Zebra OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतरी 'जेबरा', जानें कहां और कब देख सकते हैं फिल्म

    फोटो क्रेडिट- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    अब तक सीरीज के कुल 19 एपिसोड को रिलीज किया जा चुका है और पहले सीजन के आधार पर ठुकरा के मेरा प्यार के लिए ये पर्याप्त है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में आपको सीजन 2 के जरिए वेब सीरीज की अधूरी कहानी का अंजाम देखने को मिलेगा। 

    क्या है ठुकरा के मेरा प्यार की कहानी

    कहानी जातिवाद और प्यार के मुद्दे को दर्शाती है। किस तरह से एक गरीब परिवार के पढ़ाई में टॉपर लड़के कुलदीप कुमार (धवल ठाकुर) को सूबे के बाहुबली घराने की लाडली सान्विका चौहान (संचिता बासु) प्यार के झूठे जाल में फंसाती है। इसके बाद कैसे कुलदीप की पूरी लाइफ एक बुरे दलदल की तरफ चली जाती है और उसके परिवार के साथ अत्याचार किया जाता है। 

    फोटो क्रेडिट- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    बदले की भावना पर आधारित सीरीज की कहानी में मोड़ तब आता है कि जब कुलदीप अपने इलाके में आईएएस ऑफिसर बनकर वापसी करता है और सान्विका के धोखे का बदला लेता है। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है, जो आपको ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज को पूरा देखने पर मालूम पड़ेगा। 

    एक्स्ट्रेस मृणाल ठाकुर से धवल का खास कनेक्शन 

    वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में कुलदीप कुमार की भूमिका निभाने वाले लीड एक्टर धवल ठाकुर का बी टाउन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ खास कनेक्शन है। बता दें कि धवल मृणाल के कजिन भाई हैं और इस सीरीज से पहले दुरंगा और लक बाय चांस में नजर आ तुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- Upcoming Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, बेबी जॉन संग Singham Again का होगा तांडव, रिलीज होंगे ये थ्रिलर