Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Royals Release Date: भूमि पेडनेकर संग इश्क फरमाएंगे ईशान खट्टर, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सीरीज

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 03:30 PM (IST)

    ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और भूमि पेडनेकर की जोड़ी ओटीटी पर एक साथ नजर आएगी। दोनों की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की रिलीड डेट आउट हो चुकी है। मेकर्स की आधिकारिक घोषणा के बाद अब आपको सीरीज के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा। आइए जानते हैं कि द रॉयल्स (The Royals Release Date) किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

    Hero Image
    द रॉयल्स सीरीज कब होगी रिलीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का नाम उन चुनिंदा यंग एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों वह अपकमिंग सीरीज द रॉयल्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस साल की शुरुआत में मेकर्स ने सीरीज का टीजर जारी किया था, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा था। खास बात है कि इस वेब सीरीज में वह अनुभवी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर संग लीड रोल में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मोस्ट अवेटेड सीरीज में रोमांस का फुल डोज देखने को मिलेगा। ईशान और भूमि पेडनेकर की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ मेकर्स ने एक नया पोस्टर भी शेयर किया है। खास बात है कि इससे वेब सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। अब पता लग गया है कि सिनेमा लवर्स किस प्लेटफॉर्म पर दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी को देख पाएंगे।

    इस दिन रिलीज होगी द रॉयल्स

    ओटीटी लवर्स को रोमांटिक, हॉरर और एक्शन समेत अलग-अलग जॉनर की सीरीज और फिल्मों का इंतजार रहता है। अब भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर मिलकर एक जबरदस्त सीरीज के जरिए लोगों का मनोरंजन ओटीटी पर करने की तैयारी कर चुके हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। आज मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा, 'एक जिद्दी राजकुमार एक गर्ल बॉस आम कुमारी से मिलता है रॉयल मेस, या शाही प्रेम कहानी? द रॉयल्स को देखें, 9 मई को केवल नेटफ्लिक्स पर।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- भीड़ में अचानक से फैन ने घसीटा Sreeleela का हाथ, अनदेखा कर चुप चाप आगे चलते रहे Kartik Aaryan

    भूमि के अन्य किरदारों से कैसे अलग है यह सीरीज?

    भूमि पेडनेकर जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्मों के किरदार सिनेमा प्रेमियों को पसंद आते हैं। द रॉयल्स में अपने रोल के बारे में बात करते हुए हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह एक बेहतरीन नायिका की भूमिका है, जिसे मैंने निभाया है। आज इस किरदार के लिए बिल्कुल सही दिखती हूंं, लेकिन मुझे ऐसे रोल के लिए खुद को बदलना पड़े, तो भी मैं खुशी-खुशी तैयार हूं। मेरी सफलता इस बात में है कि जिस लड़की ने ठीक 10 साल पहले दम लगा के हईशा से शुरुआत की थी, वह आज इस तरह के शानदार किरदार निभा रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    द रॉयल्स सीरीज की स्टार कास्ट

    प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के निर्देशन में द रॉयल्स सीरीज बनी है। इसकी कहानी को नेहा वीना शर्मा ने लिखा है। वहीं, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले फिल्म को बनाया गया है। कास्ट की बात करें, तो इसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। इसके अलावा, नोरा फतेही, साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, विहान समत जैसे कई पॉपुलर कलाकार भी नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- बजट के चक्कर में शूटिंग रह गई थी अधूरी, बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप मूवी ने YouTube पर काटा गदर