बजट के चक्कर में शूटिंग रह गई थी अधूरी, बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप मूवी ने YouTube पर काटा गदर
जब फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं चलती तो पैसे वसूलने का मेकर्स का एकमात्र सहारा ओटीटी होता है। मगर क्या हो अगर बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म हजारों में सिमट गई और उसे ओटीटी पर जगह भी न मिले। एक सुपरफ्लॉप बॉलीवुड मूवी के साथ ऐसा हो गया है। हालांकि फिल्म ने YouTube पर धमाल मचा दिया था। जानिए उस फिल्म के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर फिल्में तो खूब आईं जिनका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खास ठीक नहीं रहा। मगर एक फिल्म ऐसी रही जिसे बॉलीवुड की सुपरफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार कर दिया गया। इस फिल्म पर मेकर्स ने इतना पैसा लगा दिया कि क्लाईमेक्स के टाइम पर पैसा बचा ही नहीं। आधी-अधूरी फिल्म की रिलीज करनी पड़ गई। फिर जो हुआ, उसका गवाह इतिहास है।
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो 2023 में रिलीज हुई द लेडी किलर (The Lady Killer) है। अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर थी। फिल्म को लेकर बज था, लेकिन सिनेमाघरों में आते ही यह फुस्स हो गई।
एक साल में बनकर तैयार हुई थी फिल्म
बोनी कपूर के लाडले अर्जुन कपूर की यूं तो कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है, लेकिन द लेडी किलर का हाल उनसे भी खराब रहा। भूषण कुमार, साहिल मीरचंदानी, शैलाश आर सिंह, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया था। इसका निर्देशन अजय बहल ने किया था जो सेक्शन 375 (2019) और बीएस पास (2012) जैसी मूवीज बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें- 32 फिल्में करने के बाद एक्टिंग छोड़ IAS बनी ये एक्ट्रेस, 5 बार फेल होने के बाद क्रैक किया UPSC का एग्जाम
अधूरी रह गई थी शूटिंग
अर्जुन कपूर की फिल्म द लेडी किलर नवंबर 2023 में रिलीज हुई थी। मूवी को बनाने में एक साल से ज्यादा का वक्त लगा था। मगर शायद ही आपको पता हो कि एक साल से ऊपर का समय लेने के बावजूद फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। जी हां, कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग का क्लाईमेक्स शूट नहीं हो पाया था और कई सीन्स तो एडिट ही नहीं किए गए। इसकी वजह ओवर बजट था।
Photo Credit - Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, द लेडी किलर को बनाने में मेकर्स के 45 करोड़ रुपये लग गए थे और फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी बाकी ही रह गया था। शूटिंग पूरी न होने की वजह से पहले शूटिंग रोकी गई, लेकिन बाद में इसे रिलीज कर दिया गया। मगर सिनेमाघरों में आते ही दर्शक ही नहीं मिले।
हजारों में सिमटी कमाई
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, द लेडी किलर को मात्र 59 स्क्रीन्स में ही रिलीज किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि 50 स्क्रीन्स पर आई मूवी को देखने के लिए मात्र 500 लोग ही गए थे। जी हां, द लेडी किलर की सिर्फ 500 टिकट्स ही बिक पाई थी। कहा जाता है कि पहले दिन तो इस फिल्म ने सिर्फ 38 हजार का कलेक्शन किया, जबकि टोटल कलेक्शन सिर्फ 60 हजार रुपये बताया जाता है।
ऑनलाइन कहां देख सकते हैं द लेडी किलर?
द लेडी किलर की असफलता का असर फिल्म के ओटीटी राइट्स पर भी पड़ा। इस डिजास्टर फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार नहीं हो रहा था। आखिर में टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूरी फिल्म को (The Lady Killer On YouTube) पर अपलोड किया था। यह YouTube पर मौजूद है और इसे 7 महीने में 4.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।