Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Railway Men: झकझोर देने वाला है भोपाल गैस त्रासदी पर बनी 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर, जब शहर बन गया कब्रिस्तान

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 12:40 PM (IST)

    The Railway Men Trailer Released भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज द रेलवे मेन काफी समय से चर्चा बटोर रही है। कुछ दिनों पहले द रेलवे मेन का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं अब सोमवार को द रेलवे मेन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो झकझोर देने वाला है। सीरीज कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है।

    Hero Image
    झकझोर देने वाला है भोपाल गैस त्रासदी पर बनी 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Railway Men Trailer Released: भोपाल गैस त्रासदी कभी न भुलाए जाने वाला हादसा है। दुनिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल ट्रेजेडी में शामिल इस त्रासदी ने भोपाल को रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया था। अब भोपाल गैस त्रासदी पर वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले 'द रेलवे मेन' का टीजर रिलीज किया गया था। तब से सीरीज चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब 6 नवंबर को 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो झकझोर देने वाला है।

    यह भी पढ़ें- OTT Festive Release: दीवाली पर इन फिल्मों और सीरीज के साथ फुल एंटरटेनमेंट करेगा ओटीटी, यहां देखें लिस्ट

    रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

    2 दिसंबर 1984 में भोपाल के एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई थी, जिसकी वजह से लगभग दो हजार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। इसके अलावा लाखों कर्मचारी और शहर के लोगों का भारी नुकसान सहना पड़ा था। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे पर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज लेकर आ रहा है।

    मंझे हुए कलाकार शामिल 

    'द रेलवे मेन' एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उन हीरोज की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर भोपाल के लोगों की मदद की थी। सीरीज उन हीरोज की बात करती है, जिनके किस्से अनसुने रह गए। 'द रेलवे मेन' में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।

    कब और कहां होगी रिलीज ?

    'द रेलवे मेन' के ट्रेलर में इन चारों एक्टर्स की छाप छोड़ने वाली परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। ट्रेलर में सीरीज की संजीदा कहानी भोपाल गैस त्रासदी की उस भयंकर रात की एक झलक साफ दिखा रही है। 'द रेलवे मेन' को फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर 2023 को रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Scam 2003 Part 2 Trailer: स्टाम्प पेपर घोटाले में तेलगी संग कौन-कौन था शामिल, इस राज से अब उठेगा पर्दा