Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scam 2003 The Telgi Story Teaser: जब 30 हजार करोड़ के घोटाले से हिल गया था देश, रिलीज हुआ 'स्कैम 2003' का टीजर

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 11:51 PM (IST)

    Scam 2003 The Telgi Story Teaser OUT स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी के बाद अब हंसल मेहता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी के साथ ओटीटी पर धमाका करने के लिए एकदम तैयार हैं। ये सीरीज 2 सितंबर 2023 से स्ट्रीम होगी। इसका नया टीजर काफी दमदार है जो 2003 के स्टाम्प घोटाले की झलक दिखाता है।

    Hero Image
    Scam 2003 का टीजर हुआ आउट। Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Scam 2003 The Telgi Story Teaser OUT: हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज 'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' के बाद दर्शक काफी समय से 'द स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' का इंतजार कर रहे थे। ये सीरीज स्टाम्प घोटाले पर आधारित है, जिसने साल 2003 में पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी का टीजर आउट

    बीते दिनों सीरीज का टीजर शेयर किया गया था, जिसमें तेलगी के किरदार की अनाउंसमेंट की गई थी। अब सीरीज का नया टीजर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 26 सेकेंड का 'स्कैम 2003' का टीजर काफी धमाकेदार है। टीजर की शुरुआत 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता' सीरीज की झलक से शुरू हुई, जो साल 1992 में हुए 5000 करोड़ के फाइनेंशियल स्कैम पर आधारित है।

    इसके बाद स्टाम्प घोटाले का जिक्र होता है, जिसने 2003 में देश में हलचल पैदा कर दी थी। टीजर के मुताबिक, साल 2003 में 30 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया था। इस खेल के पीछे का मास्टरमाइंड था- अब्दुल करीम तेलगी (Abdul Karim Telgi)। टीजर में तेलगी को डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है- 'मुझे पैसे कमाने का कोई शौक नहीं है, क्योंकि पैसा कमाया नहीं जाता, बनाया जाता है।'

    कौन है स्कैम 2003 का तेलगी?

    मई महीने में 'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम रिवील किया गया था। तेलगी का किरदार गगन देव रियार निभाते दिखाई देंगे। गगन एक थिएटर आर्टिस्ट हैं, जो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'सोन चिड़िया' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में भी नजर आ चुके हैं।

    कब रिलीज होगी स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी?

    एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' के शो-रनर हंसल मेहता हैं, जबकि इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। ये सीरीज जर्नलिस्ट संजय सिंह की किताब 'रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित है। संजय सिंह ने ही इस घोटाले की स्टोरी को ब्रेक किया था। ये सीरीज 2 सितंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।