Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Festive Release: दीवाली पर इन फिल्मों और सीरीज के साथ फुल एंटरटेनमेंट करेगा ओटीटी, यहां देखें लिस्ट

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 11:28 AM (IST)

    OTT Diwali 2023 Release फेस्टिवल के इस सीजन में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी कमर कस ली है। लंबी छुट्टियों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए कई वेब सीरीज और फिल्में लेकर आ रहा हैं ताकि दर्शक घर बैठे फैमिली के साथ फेस्टिवल एंजॉय कर सकें।

    Hero Image
    दीवाली पर फुल एंटरटेनमेंट करेंगा ओटीटी, (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Diwali 2023 Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए समय- समय पर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज करता है। दशहरा पर कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम हो चुकी है। अब अगला टारगेट दीवाली पर दर्शकों को एंटरटेन करना है। आइए जानते हैं, इस फेस्टिव सीजन कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने के लिए लाइन-अप हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Aspirants Season 2 Trailer: करियर, दोस्ती और सपनों की इस बार होगी अग्निपरीक्षा, फिर टूट जाएगी ट्रायपॉड की तिकड़ी?

    ताकेशी कैसल 

    तारेशी कैसल एक फेमस जपानी गेम शो हैं, जिसमें 100 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेते हैं और मोटी प्राइज मनी जीतने के लिए कई मुश्किल, लेकिन मजेदार पड़ाव पार करते हैं। ताकेशी कैसल का भारत रीबूट जल्द रिलीज होने वाला है, जिसमें बीबी की वाइन्स फेम यूट्यूबर भुवन बाम, टीटू मामा बन कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। अब तक ताकेशी कैसल के हिंदी वर्जन में जावेद जाफरी कमेंट्री करते आए थे। 

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    स्ट्रीम डेट- 2 नवंबर, 2023

    007: रोड टू ए मिलियन 

    ये एक एडवेंचर वेब सीरीज है, जिसमें 9 लोगों की एक यात्रा को दिखाया गया है। ये सभी £1,000,000 (लगभग 10 करोड़ रुपये) का इनाम जीतने के लिए एडवेंचरस सफर पर निकलते हैं।

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    स्ट्रीम डेट- 10 नवंबर, 2023

    द रेलवे मेन

    द रेलवे मेन की कहानी भोपाल में हुए जानलेवा गैस लीक ट्रेजेडी से जुड़ी है। 2 दिसंबर, 1984 में एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस बाहर लीक हो जाने की वजह से हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। इस थ्रिलर सीरीज में उन हीरो की कहानी दिखाई जाएगी, जिनके बारे में लोग नहीं जानते। द रेलवे मेन में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Scam 2003 Part 2 Trailer: स्टाम्प पेपर घोटाले में तेलगी संग कौन-कौन था शामिल, इस राज से अब उठेगा पर्दा

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    स्ट्रीम डेट- 18 नवंबर, 2023

    ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट्स

    ट्रांसफॉर्मर्स यूनिवर्स की ये सातवीं किस्त है, जिसमें ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट्स के साथ अपनी दुनिया को आगे बढ़ा रहा है। फिल्म में ट्रांसफॉर्मर्स अपनी अब तक कि सबसे बड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं। पृथ्वी खतरें में है और ट्रांसफॉर्मर्स को एक पावरफुल गैंग मैक्सिमल्स के साथ मिलकर काम करना होगा, नहीं तो पूरा ग्रह खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही फिल्म ऑटोबोट्स और ऑप्टिमस प्राइम पर फोकस करती है।

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    स्ट्रीम डेट- 26 अक्टूबर, 2023