The Rings of Power 2 Teaser: रिलीज हुआ LOTR सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर, अलग अवतार में सामने आया सौरोन
हॉलीवुड और अमेरिकन फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए गुड न्यूज है। ओटीटी पर फेमस हॉलीवुड फिल्म सीरिज द लॉर्ड ऑफ रिंग्स की प्रीक्वल सीरीज रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर में विलेन सौरोन की पहली झलक सामने आई है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। दूसरा सीजन अगले महीने आने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर हॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला देखने को मिलता है। साउथ और बॉलीवुड कंटेंट के साथ ही अंग्रेजी भाषा में रिलीज होने वाले शो और फिल्मों का भी दबदबा रहता है।
हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी 'द लॉर्ड ऑफ रिंग्स' की प्रीक्वल सीरीज 'द रिंग्स ऑफ पावर' का दूसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मंगलवार को इसका टीजर रिलीज हो चुका है।
सौरोन की पहली झलक आई सामने
इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के दूसरे सीजन के इंतजार की सबसे बड़ी वजह सौरोन का किरदार है, जो बदले हुए अंदाज में सामने आएगा। इसकी पहली झलक टीजर में सामने आई है। 'द रिंग्स ऑफ पावर' का दूसरा सीजन 29 अगस्त को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Release- धमाकेदार होगा मई का ये हफ्ता, 'बाहुबली' की नई कहानी समेत रिलीज हो रहीं ये सीरीज और फिल्में
Darkness will bind them. The Rings Of Power returns Aug 29 on @PrimeVideo pic.twitter.com/AWrPIjJt0K
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 14, 2024
रिंग्स ऑफ पावर का पहला सीजन आठ एपिसोड्स के साथ 2022 में रिलीज हुआ था। जे आर आर टोलकीन की लिखी इस कहानी में मिडिल अर्थ की काल्पनिक दुनिया दिखाई गई है। 'द लॉर्ड ऑफ रिंग्स' की कहानी पर तीन फिल्में 'द फेलोशिप ऑफ द रिंग्स', द टू टॉवर्स और द रिटर्न ऑफ द किंग आ चुकी हैं। इसके बाद तीन फिल्में हॉबिट सीरीज पर भी आ चुकी हैं और हाल ही में गोलम पर नई फिल्म सीरीज की घोषणा की गई है।
'लॉर्ड ऑफ रिंग्स' फिल्म सीरिज को पूरी दुनिया में कामयाबी मिली थी। रिंग्स ऑफ पावर प्राइम वीडियो की सबसे महंगी औरशानदार ऑरिजिनल सीरीज में से एक है, जिसे दुनिया भर में 100 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा।
'द रिंग्स ऑफ पावर' की कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट में मोर्फिड क्लार्क, रॉबर्ट अरामायो, मार्केला केव्हनाघ, मैक्सिम बाल्ड्री, नाजनीन बोनियादी, चार्ली विकर्स कलाकार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Aquaman 2 OTT Release: 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' ओटीटी पर इस दिन दे रही दस्तक, जानें कब और कहां देखें फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।