Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lord Of The Rings फैंस के लिए बेहतरीन खबर! Hobbit के बाद Gollum पर आ रही नई फिल्म सीरीज

    लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय फैंटेसी एडवेंचर फिल्म सीरीज है। इस सीरीज की कथाभूमि काल्पनिक मिडिल अर्थ है जिसमें इंसानों के अलावा दूसरी प्रजातियां निवास करती हैं। इन सभी का मकसद काली ताकतों के राजा सौरोन को रोकना है। इसके लिए शक्तिशाली रिंग को खत्म करना है जिसकी जिम्मेदारी हॉबिट फ्रोडो बैगिंस ने उठाई है। इसमें उसकी मदद अन्य रेसेज के लोग कर रहे हैं।

    By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Fri, 10 May 2024 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    लॉर्ड ऑफ द रिंग्स सीरीज की नई फिल्म। फोटो- स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' (Lord Of The Rings) दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय लाइव एक्शन फिल्म सीरीज है। हॉबिट को मिलाकर पीटर जैक्सन निर्देशित इस सीरीज की छह फिल्में आ चुकी हैं। अब एक नई फिल्म सीरीज की तैयारी चल रही है, जिसकी पहली फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नई सीरीज गोलम के किरदार पर आधारित है। फिल्म सीरीज में इस किरदार को एंडी सरकिस (Andy Sirkis) निभाते हैं। अहम बात यह है कि गोलम सीरीज की फिल्मों का निर्देशन भी वही करेंगे।

    वैरायटी वेबसाइट के अनुसार, गोलम सीरीज की पहली फिल्म का टाइटल लॉर्ड ऑफ द रिंगस: द हंट फॉर गोलम (The Hunt For Gollum) रखा गया है। वारनर ब्रदर्स (Warner Bros.) डिस्कवरी के सीईओ डेविड जैसलैव ने गुरुवार को बताया कि लॉर्ड ऑफ द रिंग्स पर आधारित फिल्म सीरीज पर काम चल रहा है। बता दें, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्म सीरीज जे आर आर टोलकीन की किताबों पर आधारित है।

    पिछले साल वारनर ब्रदर्स ने इस बात के संकेत दिये थे कि इस बुक सीरीज पर आधारित नई फिल्मों की योजना पर काम चल रहा है। जैसलैव ने बताया कि पहली फिल्म उस कहानी पर बनेगी, जो अभी तक बताई नहीं गई है।

    क्या है गोलम का किरदार?

    लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्म सीरीज में गोलम एक क्रीचर जैसा किरदार है, जो इंसानों की तरह दिखता है। कई साल पहले गोलम भी इंसान ही था, मगर रिंग की चाहत में उसका ये हाल हो गया है। गोलम सिर्फ मछली खाता है। उसका नाम स्मीगल था, मगर गटकते वक्त गले में आवाज करने के कारण उसे गोलम नाम दे दिया गया। 

    कब हुई थी LOTR फ्रेंचाइजी की शुरुआत?

    'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज की शुरुआत 2001 में 'द फेलोशिप ऑफ द रिंग्स' फिल्म के साथ हुई थी। 2002 में 'द टू टॉवर्स' और 2003 में 'द रिटर्न ऑफ द किंग' फिल्में आई थीं। इसके बाद हॉबिट (Hobbit) फिल्म सीरीज की तीन फिल्में आई थीं, जो 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज की फिल्मों की प्रीक्वल थीं। 

    यह भी पढ़ें: Planet Of The Apes- 56 साल पुरानी है 'एप्स' की ये फ्रेंचाइजी, जानें- कब हुई रीबूट ट्रिलॉजी की शुरुआत?

    पहली हॉबिट फिल्म 2012 में आई थी, जिसका नाम 'एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी' था। दूसरी 'द डेजोलेशन ऑफ स्मॉग' 2013 में आई थी, जबकि तीसरी फिल्म 'बैटल ऑफ द फाइव आर्मीज' 2014 में रिलीज हुई थी। इन सभी छह फिल्मों ने दुनियाभर में 6 बिलियन डॉलर (लगभग 50,000 करोड़ रुपये) का कारोबार किया था। 

    क्या है लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की पृष्ठभूमि?

    'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'हॉबिट' फिल्मों की कहानी काल्पनिक दुनिया मिडिल अर्थ में सेट है। फिल्म का मुख्य पात्र हॉबिट फ्रोडो बैगिंस है। फ्रोडा अपने साथियों के साथ वन रिंग को खत्म करने निकला है, ताकि डार्क लॉर्ड सौरोन को खत्म किया जा सके।

    फ्रोडो, सैम और गोलम के साथ यात्रा पर निकलता है। दूसरी ओर, गोंडोर के सिंहासन का उत्तराधिकारी एरागोर्न राज्य से निष्कासित है। उसका साथ एल्फ लेगोलस, डार्फ गिमली, मेरी, पिप्पिन, बोरोमीर और जादूगर गैंडाल्फ दे रहे हैं। ये सब मिलकर सौरोन के आतंक से मिडिल अर्थ के लोगों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। 

    प्राइम वीडियो पर आ रही सीरीज द लॉर्ड ऑफ 'द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ पॉवर' भी टोलकीन की किताब में लिखी गई घटनाओं पर आधारित है। हालांकि, इसकी कहानी कई हजार साल पहले से शुरू होती है। इसका दूसरा सीजन अब आने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Prime Video की हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज में नजर आएंगे एंथनी होपकिंस, प्लेटफॉर्म ने बताई रिलीज डेट