Prime Video की हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज में नजर आएंगे एंथनी होपकिंस, प्लेटफॉर्म ने बताई रिलीज डेट
प्राइम वीडियो पर कई बेहतरीन हिस्टोरिकल ड्रामा मौजूद हैं। अब इस लिस्ट में दोज अबाउट टू डाई का नाम भी जुड़ रहा है। इस शो में दिग्गज हॉलीवुड कलाकार एंथनी होपकिंस प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज अब रिलीज के लिए तैयार है। प्राइम वीडियो ने इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है। यह मेगा बजट शो है जिसमें और भी कई जाने-माने कलाकार दिखेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राइम वीडियो ने नई हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज दोज अबाउट टू डाई (Those About To Die) की घोषणा की है, जिसमें हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार एंथनी होपकिंस अहम किरदार में दिखाई देंगे। 10 एपिसोड्स की इस सीरीज का निर्देशन रोनाल्ड एमरिच कर रहे हैं। एमरिच मूनफाल, इंडिपेंडेंस डे और गॉडजिला के लिए जाने जाते हैं।
दोज अबाउट टू डाई की कहानी इसी नाम से आई डैनियल पी मैनिक्स की किताब पर आधारित है। कथाभूमि प्राचीन रोम है, जहां दर्शकों को रथों की रेस, ग्लैडिएटर्स की लड़ाई और साजिशें देखने को मिलेंगी।
सीरीज का लेखन रॉबर्ट रोडट ने किया है। सीरीज में 79 एडी का रोम दिखाया जाएगा। दुनिया का सबसे अमीर शहर, जहां बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है और इसके लिए शहर में मजदूरी के लिए दासों को लाया जा रहा है। रोमन जनता को नियंत्रण में रखने के लिए मुफ्त खाना और मनोरंजन दिया जाता है। इसके लिए चैरियट रेसिंग और ग्लैडिएटर फाइट्स होती हैं।
यह भी पढ़ें: Game of Thrones एक्टर Ian Gelder का कैंसर से निधन, 'केवन लैनिस्टर' के किरदार के लिए बटोरी थी चर्चा
क्या है सीरीज की कहानी?
सर्कस मैक्सिमस पर होने वाली रेस का नियंत्रण पैट्रिशिया के चार कॉरपोरेशंस के हाथों में हैं। ये कॉरपोरेशंस हैं- ब्लू, रेड, व्हाइट और ग्रीन।
जैसे-जैसे लोगों की खूनी खेलों में दिलचस्पी बढ़ जाती है, एक नये कोलोजियम की जरूरत पड़ती है। एंथनी होपकिंस शो में एम्परर वेस्पासियन के किरदार में नजर आएंगे। गेम ऑफ थ्रोंस फेम आइवान रिऑन टेनैक्स का किरदार निभा रहे हैं। टॉम ह्यूग्स टाइटस फ्लावियानस, सारा मार्टिंस कैला के किरदार में नजर आएंगी।
कब रिलीज होगी सीरीज?
सीरीज प्लेटफॉर्म पर 19 जुलाई को अमेरिका और यूरोपियन देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और भारत में रिलीज की जाएगी। प्राइम वीडियो का यह बिग बजट शो है। जानकारी के मुताबिक, शो के निर्माण में 140 मिलियन डॉलर (लगभग 1169 करोड़ रुपये) खर्च किये गये हैं।
यह भी पढ़ें: Rocky Balboa बनने के लिए Sylvester Stallone ने बेले थे कितने पापड़, पर्दे पर आएगी संघर्ष की कहानी
कौन हैं एंथनी होपकिंस?
86 साल के एंथनी होपकिंस हॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपनी पहचान कायम की है। उनकी सबसे यादगार फिल्म द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स है। इस फिल्म के लिए उन्होंने एकेडमी अवॉर्ड जीता था।
अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म संघर्ष इसी फिल्म से प्रेरित मानी जाती है, जिसमें अक्षय ने होपकिंस वाला किरदार निभाया था। होपकिंस ने 1967 में द व्हाइट बस से फिल्मों में करियर शुरू किया था। उनकी अन्य यादगार फिल्मों में ब्रैम स्टोकर्स ड्रैक्युला, गैरी ओल्डमैन, चैपलिन शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।