Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game of Thrones एक्टर Ian Gelder का कैंसर से निधन, 'केवन लैनिस्‍टर' के किरदार के लिए बटोरी थी चर्चा

    हॉलीवुड के फेमस एक्टर इयान गेल्डर का निधन हो गया है। एक्टर HBO की फैंटसी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्‍स (Game of Thrones) में हाउस ऑफ वेस्टरोस के लॉर्ड टाइविन के छोटे भाई केवन लैनिस्टर का किरदार निभाने के लिए जाने गए। इयान गेल्डर के निधन की खबर उनके पति बेन डेनियल्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जिरए शेयर की है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 08 May 2024 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' एक्टर इयान गेल्डर का निधन, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' (Game of Thrones) के मशहूर एक्टर इयान गेल्डर ( Ian Gelder) का निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इयान गेल्डर ने 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' में हाउस ऑफ वेस्टरोस के सदस्य केवन लैनिस्टर (Kevan Lannister) का किरदार निभाया था। एक्टर के निधन की खबर उनके पति बेन डेनियल्स ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और इयान गेल्डर के निधन की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि एक्टर की मौत कैंसर के कारण हुई है।

    दिसंबर में सामने आई थी बीमारी

    'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' में इयान गेल्डर ने लॉर्ड टाइविन के छोटे भाई केवन लैनिस्टर का रोल निभाया था। उनके निधन की खबर से हॉलीवुड के साथ- साथ फैंस को गहरा सदमा लगा है। इंस्टाग्राम पर बेन डेनियल्स ने इयान गेल्डर संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपनी तकलीफ जाहिर की। बेन ने पोस्ट में खुलासा किया कि बीते साल इयान की बीमारी का पता चला था कि उनकी पित्त की नली में कैंसर है।

    पति ने दी निधन की खबर

    बेन डेनियल्स ने पोस्ट में कहा, "बेहद दुख और दिल के लाखों टूटे हुए टुकड़ों के साथ अपने पति और हमसफर इयान गिल्डर के निधन की खबर देने के लिए ये पोस्ट शेयर कर रहा हूं। इयान को दिसंबर में पित्त की नली के कैंसर का पता चला था और कल दोपहर 01:07 बजे उनका निधन हो गया। मैंने उसकी देखभाल करने के लिए सभी काम रोक दिए थे, लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ये सब इतनी जल्दी हो जाएगा। वह मेरी पूरी ताकत थे और हम 30 सालों से भी ज्यादा समय से एक-दूसरे के साथी रहे थे। अगर हम साथ नहीं होते तो हम हर रोज एक-दूसरे से बात करते।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ben (@bendanielsss)

    अस्पताल में बिताया सबसे बुरा दौर

    उन्होंने आगे कहा, "वो सबसे दयालु, सबसे उदार आत्मा और प्यार करने वाले इंसान थे। वो एक कमाल के अभिनेता थे और उनके साथ काम करने वाला हर कोई उनके दिल से प्रभावित होता था। मैं सच में नहीं जानता कि मैं उसके बिना क्या करूंगा। उन्होंने अपनी खतरनाक बीमारी का सामना इतनी बहादुरी से किया, बिना खुद पर तरस खाए। वो शानदार इंसान थे और उनकी बहुत याद आएगी। ये फोटो क्रिसमस के समय ली गई थी जब मैं उसे अस्पताल से बाहर लेकर आया था। भले ही वहां बिताए उनके तीन हफ्ते सबसे बुरा वक्त था, फिर भी आप उनकी खुशी और प्यार को चमकते हुए देख सकते हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यारे चियानी।"