Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming OTT Release: धमाकेदार होगा मई का ये हफ्ता, 'बाहुबली' की नई कहानी समेत रिलीज हो रहीं ये सीरीज और फिल्में

    Updated: Mon, 13 May 2024 07:20 PM (IST)

    Upcoming OTT Release बड़े पर्दे टेलीविजन और यूट्यूब से ज्यादा ओटीटी पर लोगों के लिए कंटेंट के भरमार रहती है। मई की शुरुआत से ही कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं। इस हफ्ते भी ओटीटी का प्लेटफॉर्म मनोरंजक कंटेंट से सूना नहीं रहेगा। एसएस राजामौली की बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड समेत कई शो और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड', 'जरा हटके जरा बचके' सहित अपकमिंग ओटीटी रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर महीने की शुरुआत में रिलीज हुई 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का दबदबा देखने को मिला। हर हफ्ते ओटीटी पर कोरियन, इंग्लिश, हिंदी, साउथ...हर तरह की भाषा में तमाम कंटेंट रिलीज किए जाते हैं। मई के तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है और इस वीक भी कंटेंट के लिहाज से मनोरंजन में कमी नहीं होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इस वीक हॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन डायरेक्टर्स तक के शो और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। एसएस राजामौली की 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' इसी वीक रिलीज हो रही है। इसके अलावा क्राइम, थ्रिलर हर तरह के जॉनर का कंटेंट आपका ये वीक शानदार बनाने को तैयार है। 

    ओटीटी पर आएंगे ये शो और फिल्में

    एशले मेडिसन (Ashley Madison)

    नेटफ्लिक्स की ये सीरीज आज की कड़वी सच्चाई को दिखाती है। शादी के बाद संबंधों में रुचि रखने वालों के लिए बनी एक डेटिंग साइट का डेटा हैक हो जाता है। इससे लाखों लोगों की पर्सनल इन्फॉर्मेशन भी लीक हो जाती है। इस ड्रामे को नेटफ्लिक्स पर 15 मई को देखा जा सकता है। 

    मैडम वेब (Madame Web)

    मॉर्वल कॉमिक्स के किरदारों पर अब तक जितनी भी फिल्में बनी हैं, वह हिट ही रही हैं। 'मैडम वेब' भी मार्वल कॉमिक्स का ही कंटेंट है। डकोटा जॉनसन स्टारर ये फिल्म एक महिला वैज्ञानिक की है, जो उन मकड़ियों की तलाश में है, जिनके छोड़े गए रसायनों में इंसानों के इलाज की अद्भुत शक्ति है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर 16 को रिलीज हो रही है।

    मॉन्स्टर (Monster)

    मॉन्स्टर, नेटफ्लिक्स की वो अपकमिंग सीरीज है, जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस दोनों देखने को मिलेगा। यह इंडोनेशियन सीरीज है, जिसमें एक लड़की के राक्षस से हुए सामना और इसके बाद होने वाली चीजों को दिखाया गया है। शो 16 मई को शुरू होगा।

    क्रैश (Crash)

    अगर आप एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी तीनों एक ही में देखना चाहते हैं, तो 13 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 'क्रैश' देखना न भूलें। ये शो एक बाद एक होने वाले हादसों की गुत्थी सुलझाने की कहानी पर बनी है।

    कलवान (Kalvan)

    'कलवान' साउथ शो है। ये सीरीज थ्रिल और ड्रामा से भरपूर है, जिसमें एक चोर के पढ़ाई करने के जुनून को दिखाया गया है। 'कलवान' हॉटस्टार पर 14 मई को रिलीज हो रही है।

    क्वीन (Queen)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये सीरीज15 मई को रिलीज हो रही है। सॉल स्विमर के डायरेक्शन में बनी 'क्वीन' म्यूजिक रॉक बैंड आर्टिस्ट की जर्नी को दिखाती स्टोरी है।

    बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड (Bahubali: Crown of Blood)

    एसएस राजामौली की जबरदस्त हिट फिल्म 'बाहुबली' को अब एनिमेशन सीरीज में भी देख सकेंगे। प्रभास और राणा दग्गुबाती की माहिष्मती सिंहासन के लिए ये लड़ाई आाप 17 मई को देख सकते हैं।

    जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)

    'जरा हटके जरा बचके' विक्की कौशल और सारा अली खान की हिट कॉमेडी फिल्म है। अगर थिएटर्स में आपने ने इसे देखने से मिस कर दिया, तो 17 मई को जियो सिनेमा पर देखने का सुनहरा मौका है।

    गॉजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू अम्पायर (Godzilla x Kong: The New Empire)

    मेटावर्स फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म 'गॉजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू अम्पायर' अमेरिकन मॉन्स्टर मूवी है। रेबेका हॉल, ब्रयान ट्री, डैन स्टीवन्स वाली स्टार कास्ट की ये फिल्म अमेजन प्राइन पर 13 मई को रिलीज हुई है। 

    बस्तर: द नक्सल स्टोरी (Bastar: The Naxal Story)

    अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नक्सलवाद के खात्मे की कहानी दिखाई गई है।

    ये हिंदी लैंग्वेज पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म जी5 पर 17 मई को दस्तक देगी।

    यह भी पढ़ें: Top 10 on Hotstar: विद्युत जामवाल की 'क्रैक' बनी यूजर्स की पसंद, 12वीं फेल का जलवा भी कायम, OTT पर छाई ये कहानियां