Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Great Indian Kapil Show: लौट रहा है कपिल का कॉमेडी शो, नए सीजन में सलमान खान बनेंगे पहले मेहमान

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:01 PM (IST)

    The Great Indian Kapil Show 3 फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का लोकप्रिय ओटीटी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। तीसरा जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब खबर आ रही है कि कपिल के शो के पहले मेहमान सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हो सकते हैं।

    Hero Image
    कॉमेडियन कपिल शर्मा और सलमान खान (फोटो क्रेडिट- imdb)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप समर सीजन में कहीं घूमने नहीं जा पा रहे हैं और घर बैठे बोर हो रहे हैं तो आपको एंटरटेन करने के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आ रहे हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन जल्द ही ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा, जो आपको ठहाके लगाने पर मजबूर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर आ रही है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो तीसरे सीजन (The Great Indian Kapil Show 3) का शुभारंभ सुपरस्टार सलमान खान के साथ होगा। क्योंकि नए सीजन के पहले एपिसोड में वह बतौर गेस्ट नजर आएंगे। आइए मामले को थोड़ा और डिटेल्स में समझते हैं। 

    जल्द शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

    लंबे समय तक छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा ने अपने शो के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया है। पिछले दो सालों से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस को गुदगुदाने का काम कर रहे हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार 21 जून 2015 से फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Controversial Shows: एंटरटेनमेंट से ज्यादा कंट्रोवर्सी में अव्वल हैं ये शोज, लिस्ट में शामिल सुपरहिट TV सीरियल

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस बार भी कपिल अपनी पूरी टीम के साथ ऑनलाइन माध्यम से फैंस को एंटरटेन करेंगे। शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। कपिल शर्मा के अलावा भारत के लोकप्रिय कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और राजीव ठाकुर आपको हंसाते हुए नजर आएंगे। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    हालांकि, बीते सीजन नवजोत सिद्धू कपिल शर्मा के इस शो में नजर आए थे और तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्चना पूरन सिंह की जगह नए सीजन में वह जज की कुर्सी पर कब्जा कर सकते हैं। हालांकि, इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कुल मिलाकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन पहले और भी ज्यादा धमाकेदार हो सकता है। 

    सलमान खान होंगे पहले गेस्ट 

    कपिल शर्मा के शो में सिनेमा और खेल जगत के तमाम दिग्गज बतौर गेस्ट नजर आते हैं। बीते साल जहां आमिर खान ने इस शो की शोभा का बढाया था तो इस बार सुपरस्टार सलमान खान पहले एपिसोड में मेहमान के तौर पर नजर आ सकते हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि का फैंस को इंतजार है। बता दें कि अतीत में टीवी पर सलमान कपिल शर्मा के शो को बतौर निर्माता प्रोड्यूस कर चुके हैं और कई बार नजर भी आ चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: समय रैना के शो पर तंज कसते हुए कपिल शर्मा ने की सीजन 3 की अनाउंसमेंट?