Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man 3 Release Date: पता चल गया कब 'श्रीकांत तिवारी' बनकर लौटेंगे मनोज बाजपेयी, रिलीज से उठा पर्दा

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:24 PM (IST)

    The Family Man 3 मनोज बाजपेयी की लोकप्रिय थ्रिलर सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का दर्शकों को एक लंबे समय से इंतजार है। श्रीकांत तिवारी बनकर लौट रहे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के स्पेशल सेल ऑफिसर का सामना इस बार एक बड़े विलेन से है। फाइनली अब द फैमिली मैन 3 की रिलीज से पर्दा उठ गया है।

    Hero Image
    द फैमिली मैन 3 इस महीने OTT पर होगा रिलीज/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी-सामंथा रुथ प्रभु की थ्रिलर सीरीज 'द फैमिली मैन' इंडिया की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है। इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही ऑडियंस ने बेशुमार प्यार दिया है। इस सीरीज में एक्शन और भरपूर ह्यूमर भी है। सीरीज की कहानी एक मिडिल क्लास मैन श्रीकांत तिवारी का है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के स्पेशल सेल के लिए काम करता है। जिसके ऊपर काम के प्रेशर के साथ-साथ कम तनख्वाह में अपने परिवार को चलाने की जिम्मेदारी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द फैमिली मैन के दो सफल सीजन के बाद ऑडियंस एक लंबे समय से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रही थी। अब उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि फाइनली मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट पर से पर्दा उठ चुका है।

    कब आएगा फैमिली मैन का तीसरा सीजन?

    सोशल मीडिया पर अक्सर मनोज बाजपेयी से ये सवाल पूछा जाता है कि वह अपनी लोकप्रिय सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन कब लेकर आ रहे हैं। अब अभिनेता ने इसका जवाब दे दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2025 को अटेंड करने पहुंचे बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार ने खुद ये कन्फर्म किया है कि उनके द फैमिली मैन का सीजन 3 नवंबर 2025 में रिलीज होगा।

    यह भी पढ़ें: The Family Man में होगी इस दमदार एक्टर की एंट्री, मनोज बाजपेयी से पंगा लेते आएंगे नजर

    Photo Credit- Imdb

    हालांकि, तारीख पर मनोज बाजपेयी ने सस्पेंस बनाया हुआ है, जो फैंस को काफी बैचेन कर रहा है। पिछले दो सफल सीजन की तरह इस बार भी फैमिली मैन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ही रिलीज होगा। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है, तो आपके पास ये अच्छा मौका है कि दोनों पार्ट्स आप देख डाले, ताकि कहानी समझने में मुश्किल न हो।

    मनोज बाजपेयी की सीरीज में होगी इस एक्टर की एंट्री

    जब बड़े कलाकार एक साथ आए, तो ऑडियंस के लिए वह सोने पर सुहागा हो जाता है। कुछ ऐसा ही तीसरे सीजन में भी दर्शकों को सरप्राइज मिलने वाला है। द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में जहां सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान किया था, तो वहीं अब पाताल लोक के हाथीराम चौधरी भी इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए तैयार है।

    the family man 3

    Photo Credit- Imdb

    द फैमिली मैन 3 में अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं। जो इस सीजन के मुख्य खलनायक होंगे। दर्शकों को इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस सीजन में पहले से ज्यादा एक्शन और ड्रामा होगा।

    यह भी पढ़ें: Web Series New Seasons: द फैमिली मैन 3 से मिर्जापुर 3... इन सीरीज के अगले सीजन देखने को बेचैन हैं फैंस, जानिए हर एक का अपडेट