Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Thandel OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करने आ रही नागा चैतन्य की 'थंडेल', कब और कहां देखें फिल्म?

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 01:40 PM (IST)

    Thandel OTT Release Date साल 2025 की हिट फिल्मों में शुमार तमिल फिल्म थंडेल सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद की गई। अब सिनेमाघरों मे धमाल मचाने के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतरने की तैयारी में है। साई पल्लवी और नागा चैतन्य स्टारर थ्रिलर ड्रामा थंडेल कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    थंडेल ओटीटी रिलीज डेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चंदू मोंडेती के निर्देशन में थ्रिलर-ड्रामा थंडेल (Thandel) पिछले 21 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है। तमिल फिल्म को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया गया है। अब जल्द ही लोग इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थंडेल सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। साई पल्लवी (Sai Pallavi) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अहम भूमिका निभाई। कहानी और परफॉर्मेंस को दर्शकों व क्रिटिक्स ने खूब सराहा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाया। अब बड़े पर्दे से उतरने के बाद यह ओटीटी पर कब आएगी, इसका पता चल गया है।

    ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी थंडेल?

    तमिल हो या हिंदी, कोई भी फिल्म तभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, जब सिनेमाघरों से हट जाती हैं। ज्यादातर फिल्मों को एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर उतार दिया जात है। थंडेल के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। एक महीने 7 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

    Thandel

    Photo Credit - Instagram

    ओटीटी प्ले के मुताबिक, बड़े पर्दे से उतरने के बाद थंडेल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 14 मार्च से स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स या नेटफ्लिक्स के जरिए इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 7: शुक्रवार को थंडेल पर सवार हुआ शनि! सातवें दिन पलट गया कलेक्शन ग्राफ

    थंडेल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    ओटीटी पर आने से पहले ही थंडेल खूब नोट छाप रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए 21 दिन हो गए हैं और इसने 65 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे गुरुवार को 48 लाख रुपये कमाए थे। इससे पहले बुधवार को 56 लाख का कलेक्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थंडेल ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये के पार कमाई कर ली है। 

    Photo Credit - Instagram

    क्या है थंडेल की कहानी?

    बात करें थंडेल की तो यह कुछ मछुआरों के इर्द-गिर्द घूमने वाली सच्ची कहनी पर आधारित है। कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए गुजरात जाते हैं और गलती से पाकिस्तान पहुंच जाते हैं। पाकिस्तानी जेल में कैद मछुआरों के साथ किस तरह उत्पीड़न किया जाता है और किस तरह उन्हें देश वापस लाया जाता है, थंडेल इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।

    यह भी पढ़ें- Thandel Worldwide Collection Report: 'छावा' की छाप के बीच थंडेल की उंची छलांग, 100 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा