Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thandel Box Office Collection Day 7: शुक्रवार को थंडेल पर सवार हुआ शनि! सातवें दिन पलट गया कलेक्शन ग्राफ

    Thandel Box Office Collection Day 7 नागा चैतन्य और साई पल्लवी की एक्शन ड्रामा फिल्म थंडेल को सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 10 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया था। अब 7वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Fri, 14 Feb 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    ‘थंडेल’ ने सातवें दिन कितनी की कमाई? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thandel Box Office Collection Day 7: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इन दिनों अभिनेता अपनी एक्टिंग का जलवा थंडेल में दिखा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी नजर आ रही हैं , दोनों को पर्दे पर एक बार फिर से साथ देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। यही नतीजा है कि मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया है। आइए एक नजर फिल्म के 7वें दिन के कलेक्शन पर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7वें दिन थंडेल की रफ्तार पर लगा ब्रेक

    रिलीज के बाद से ही मोटी कमाई कर रही थंडेल के कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सातवें दिन फिल्म ने महज 1.85 करोड़ कमाए हैं। फिल्म के टोटल कलेक्शन को मिलाए तो बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Bollymoviereviwez की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने 51.6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं 7वें दिन दुनियाभर से इसने महज 3.2 करोड़ अपने खाते में जोड़े हैं और कुल 72.75 जुटा लिए हैं।

    Photo Credit- X

    इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि फिल्म के लिए आने वाले दिन काफी मुश्किल होने वाले हैं। हालांकि मेकर्स को अभी फिल्म से उम्मीद है कि वीकेंड आते आते ट्रैक पर आने में सफल होगी।

    ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई नागा-साई की थंडेल? कमा डाले इतने करोड़

    अल्लू अर्जुन और थंडेल का खास कनेक्शन

    आप में से कई लोगों को शायद नहीं पता होगा मगर थंडेल और साउथ के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन के बीच खास कनेक्शन है। इस फिल्म की कहानी में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले जाते हैं जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। ग्रेड आंद्रा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान के एक जेलर को अल्लू का ऑटोग्राफ चाहिए था। इसी जानकारी के बाद मेकर्स ने फिल्म को बनाने के बारे में सोचा था।

    Photo Credit- Instagram

    नागा चैतन्य के करियर की बेस्ट फिल्म

    IMDb की रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य ने 16 साल के करियर में लगभग 30 फिल्मों में काम किया है। इसमें से उनकी दो फिल्में ऐसी हैं जिसने 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन दुनियाभर में किया है। इन फिल्मों का नाम है मजिली और मनम। मजली का बजट जहां एक तरफ 25 करोड़ रुपये का था वहीं दूसरी तरफ मानम फिल्म की बात करें तो इसका बजट 30 करोड़ रुपये का थाष दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर रही थीं

    ये भी पढ़ें- The Diplomat Trailer Out: देश और डिप्लॉमैसी के बीच John Abraham का दमदार किरदार, जारी हुआ ट्रेलर