Move to Jagran APP

Sultan of Delhi Trailer: दिल्ली का सुल्तान बनने के लिए खेलना होगा हर दाव, पैदाइशी राजा इस बार नहीं जीतेगा बाजी

Sultan of Delhi Trailer Released मिलन लुथरिया की वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली जल्द रिलीज होने वाली है। इस बीच सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। सुल्तान ऑफ दिल्ली के ट्रेलर में गैंगस्टर्स की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में 1960 के दशक की दिल्ली को दिखाया गया है। सुल्तान ऑफ दिल्ली की स्टार कास्ट भी दमदार है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Fri, 22 Sep 2023 04:16 PM (IST)Updated: Fri, 22 Sep 2023 04:16 PM (IST)
Sultan of Delhi Trailer Released, Instagram Image

नई दिल्ली, जेएनएन। Sultan of Delhi Trailer Released: मिलन लुथरिया की वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। एक्टर ताहिर राज भसिन का टफ लुक और मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। वहीं, अब सुल्तान ऑफ दिल्ली का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।  

क्या है सीरीज की कहानी ?

सुल्तान ऑफ दिल्ली के ट्रेलर में 1960 का दशक दिखाया गया है। ताहिर राज भसिन का किरदार अर्जुन भाटिया पूरे शहर पर कब्जा कर राज करना चाहता है। अर्जुन का दावा है कि वो बटवारे का बाद बॉर्डर के उस पार से आया है। वहीं, दूसरी तरफ एक राजा परिवार है, जो दिल्ली पर अपने हक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें- Sultan of Delhi: फिर दिखेगी सत्ता की 'भूख', जारी हुआ 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर, मौनी रॉय ने खींचा ध्यान

गैंगस्टर की दुनिया का एक नजारा

सुल्तान ऑफ दिल्ली के ट्रेलर में आगे गैंगस्टर की दुनिया का एक नजारा देखने को मिलता है। पैसा, पावर, ग्लैमर, धोखा और माइंड गेम्स ट्रेलर में सब कुछ शामिल है। ट्रेलर के बीच में मौनी रॉय का बेहद सिजलिंग अवतार देखने को मिलता है। वहीं, अनुप्रिया गोयनका भी सीरीज में रोमांस का भरपूर तड़का लगा रही हैं।

सीरीज की स्टार कास्ट

सुल्तान ऑफ दिल्ली के स्टार कास्ट की बात करें तो ताहिर राज भसिन, मौनी रॉय और अनुप्रिया गोयनका के साथ सीरीज में विनय पाठक, हरलीन सेठी, मेहरीन पीरजादा और निशांत दहिया भी अहम किरदारों में शामिल हैं। सुल्तान ऑफ दिल्ली को मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया है। सीरीज 13 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Khufiya Teaser: स्पाई थ्रिलर 'खुफिया' में दिखेगा तब्बू का दम, लेटेस्ट प्रोमो के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान

क्या बोले ताहिर राज भसिन ?

इस सीरीज में अपने किरदार पर बात करते हुए ताहिर राज भसीन ने कहा, “मिलन लुथरिया के साथ काम करने में होने वाली सबसे रोमांचक बातों में से एक है प्लानिंग, स्‍टाइल और लुक्स में उनका डिटेल्‍स देखना। मुझे याद है कि अर्जुन भाटिया के लिए सही हेयर स्टाइल तय करने में ही हमें हफ्तों लग गये थे।वहीं, सीरीज में अर्जुन के कपड़े बेसिक सॉलिड कलर्स के थे, जैसे कि ब्लैक, व्हाइट और ब्राउन के शेड्स, जिनके कारण में 60 के रेट्रो एरा में परफेक्ट तरीके से आ गया। अमिताभ बच्‍चन और धर्मेन्‍द्र जी जैसा स्‍टाइल रखना 60 और 70 के दशक का बेंचमार्क था। इस भूमिका में मैंने कई पुरानी चीजों का इस्‍तेमाल किया, जैसे कि पुरानी घड़ियां और जूते।” 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.