Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srikanth OTT Release: ओटीटी पर भी उड़ान भरेगी 'श्रीकांत', जानिए कौन से प्लेटफॉर्म पर होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

    Updated: Tue, 21 May 2024 05:07 PM (IST)

    Srikanth On OTT Release राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर फिल्म श्रीकांत इस समय सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की इस बायोपिक में राजकुमार ने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज की चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज होगी श्रीकांत फिल्म (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Srikanth Movie OTT Release: अभिनेता राजकुमार राव का नाम इस समय फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी में राजकुमार ने दृष्टीहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की भूमिका को बड़े ही शानदार तरीके से निभाया है। हर कोई एक्टर की एक्टिंग और फिल्म की कहानी को काफी पसंद कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच श्रीकांत की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजकुमार राव की ये फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। 

    जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी श्रीकांत

    आज फिल्म श्रीकांत की रिलीज का 12वां दिन है। अब तक राजकुमार राव की ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी है। फिल्म में स्टार कास्ट की एक्टिंग और स्टोरी ने हर किसी को प्रभावित किया है, जिसकी वजह से श्रीकांत को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है। 

    ये भी पढ़ें- Srikanth को देख गदगद हुए अक्षय कुमार, Rajkummar Rao को दे डाली एक्टिंग क्लास शुरू करने की सलाह

    इस बीच श्रीकांत की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल मेकर्स ने इस मूवी के डिजिटल राइट्स रिलीज से पहले ही मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बेच दिए थे। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप राजकुमार राव की इस फिल्म को देखेंगे तो क्रेडिट रोल के दौरान आपको डिजिटल पार्टनर में नेटफ्लिक्स का नाम दिख जाएगा। 

    जिससे ये साफ होता है कि थिएटर में धूम मचाने के बाद श्रीकांत को इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। अनुमान है कि करीब 2 महीने के बाद इसे ओटीटी पर उतारा जा सकता है। 

    बॉक्स ऑफिस पर श्रीकांत ने किया कमाल

    रिलीज 11 दिन में श्रीकांत ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है। अब तक राजकुमार राव, ज्योतिका और शरद केलकर की इस मूवी ने करीब 27 करोड़ का कारोबार कर लिया है, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कमाई का ये आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Srikanth देखने के बाद राजकुमार राव के मुरीद हुए Ranveer Singh, किया ये पोस्ट