Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srikanth देखने के बाद राजकुमार राव के मुरीद हुए Ranveer Singh, किया ये पोस्ट

    Updated: Sat, 18 May 2024 03:43 PM (IST)

    राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म श्रीकांत सिनेमाघरों में हर बढ़ते दिनों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के बाद अब रणवीर सिंह ने भी श्रीकांत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूरी टीम की तारीफ की है।

    Hero Image
    राजकुमार राव और रणवीर सिंह (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao), अलाया एफ और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। दर्शकों और क्रिटिक्स से इस मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हर कोई फिल्म देखने के बाद अभिनेता के अभिनय की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिन अक्षय कुमार ने फिल्म और राजकुमार राव की तारीफ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और अभिनेता रणवीर सिंह ने श्रीकांत देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है। चलिए जानते हैं कि इन स्टार्स ने अभिनेता की तारीफ में क्या कहा है।

    यह भी पढ़ें: Srikanth Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी 'श्रीकांत', शुक्रवार को फिर दिखा कलेक्शन में जबरदस्त उछाल

    फिल्म देखकर तृप्ति को आया मजा

    तृप्ति डिमरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर 'श्रीकांत' का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि राजकुमार राव अपने खुद को ही मात दे दी है, लेकिन कैसे। आप अपने किरदार के लिए सच्चे हैं... आप इतना रियल होना कैसे मैनेज करते हैं। मजा आ गया। इसके जवाब में राजकुमार ने भी उनका शुक्रिया अदा किया।

    रणवीर सिंह ने दी टीम को बधाई

    श्रीकांत देखने के बाद रणवीर भी फिल्म की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एक उत्साहवर्धक कहानी और एक खास अभिनेता का बेहतरीन प्रदर्शन। श्रीकांत की टीम को बधाई।

    श्रीकांत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। 10 मई को रिलीज हुई राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने 8 दिन में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ की कमाई कर ली है। हर दिन इसकी कमाई में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।

    राजकुमार राव का वर्क फ्रंट

    अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और स्त्री 2 भी उनकी पाइपलाइन में हैं।

    यह भी पढ़ें: Srikanth को देख गदगद हुए अक्षय कुमार, Rajkummar Rao को दे डाली एक्टिंग क्लास शुरू करने की सलाह