Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3 Teaser Out: एक आखिरी बार खून और खेल की जंग शुरू, प्लेयर 456 रोक पाएगा खूनी सिलसिला?

    Squid Game 3 Teaser का खतरनाक टीजर रिलीज कर दिया गया है और अब लग रहा है कि मौत का खूनी खेल एक बार फिर होली खेलने वाला है। मेकर्स ने सीजन 3 को दो हिस्सों में बांटकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी हाई कर दिया था। हालांकि जो टीजर अब सामने आया है उसे देखकर लग रहा है कि प्लेयर्स इस बार कुछ बहुत बड़ा करने वाले हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 06 May 2025 09:55 AM (IST)
    Hero Image
    स्क्विड गेम 3 का खतरनाक टीजर आउट (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Squid Game 3 Final Chapter: नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा और आखिरी सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। शो ने पहले सीजन से ही जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। आज इसके फाइनल चैप्टर की पहली झलक सामने आ गई है जो आपको फिर से खूनी खेल की दुनिया में वापस ले जाएगी। टीजर में सियॉन्ग गि-हुन (ली जंग-जे) और फ्रंट मैन (ली ब्युंग-हुन) के बीच की जंग को पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और रोमांचक दिखाया गया है। आइए जानते हैं कैसे है लेटेस्ट टीजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गि-हुनस और प्लेयर 001 की जंग

    स्क्विड गेम सीजन 2 का अंत गि-हुन के विद्रोह के साथ हुआ था, जहां वह मौत का खेल चलाने वाले लोगों को खत्म करने की कोशिश करता है। लेकिन फ्रंट मैन ने उसके कई साथियों को मार डाला था और उसे बंदूक की नोक पर पकड़ लिया था। टीजर में दिखाया गया है कि गि-हुन अब और भी मुश्किल हालात में है। अपने सबसे करीबी दोस्त जंग-बे (प्लेयर 390) की मौत और फ्रंट मैन के धोखे से वह टूट चुका है। फ्रंट मैन ने प्लेयर 001 बनकर गि-हुन के विद्रोह में साथ दिया था जिसका उस काफी अफसोस है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3 Teaser Update: नए किरदारों के साथ और भी खतरनाक होगा खेल, इस दिन आएगा फाइनल चैप्टर का टीजर

    गमबॉल मशीन ने बढ़ाई दिलचस्पी

    टीजर में एक गमबॉल मशीन दिखाई गई है, जो सीरीज के खतरनाक खेलों की झलक देती है। गि-हुन को अब और भी क्रूर खेलों का सामना करना होगा, जहां हर कदम पर जान का खतरा है। सीजन 3 में गि-हुन का किरदार पहले से अलग होगा।

    Photo Credit- Instagram

    सीरीज के क्रिएटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने बताया कि गि-हुन ने सब कुछ खो दिया है और अब उसे यह चुनना है कि वह हार मानेगा या अपनी लड़ाई जारी रखेगा। टीजर सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है और लोग कमेंट बॉक्स में कई तरह के सवाल कर रहे हैं और अपनी थ्योरीज भी लगा रहे हैं। बता दें, नए एपिसोड्स 27 जून 2025 को रिलीज किए जाने वाले हैं।

    नए किरदारों की भूमिका

    इस सीजन में ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वी हा-जून, पार्क ग्यू-यंग, यिम सी-वान जैसे सितारे नजर आएंगे। नए किरदारों में कांग नो-यूल की कहानी भी अहम होगी, जो एक नॉर्थ कोरियन डिफेक्टर है और खेल में शूटर की भूमिका निभाती है। फैंस को इस सीजन से बहुत उम्मीदें हैं, खासकर सीजन 2 के क्लिफहैंगर अंत के बाद। सोशल मीडिया पर लोग गि-हुन की वापसी और नए खेलों को लेकर एक्साइटेड हैं।

    ये भी पढ़ें- मां-बेटे की जोड़ी का खूनी खेल, गार्डन के नीचे लाशों का ढेर, खौफनाक OTT सीरीज को बिलकुल भी न करें मिस