Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटे की जोड़ी का खूनी खेल, गार्डन के नीचे लाशों का ढेर, खौफनाक OTT सीरीज को बिलकुल भी न करें मिस

    OTT पर मिस्ट्री थ्रिलर शोज की बाढ़ है लेकिन सही शो चुनने में कई बार काफी वक्त लग जाता है। हम आपके लिए मां-बेटे से जुड़ी एक कहानी लेकर आए हैं जो अनगिनत हत्याएं करती है लेकिन क्लाइमेक्स में ऐसा ट्विस्ट आता है जो आपके होश उड़ा देगा। इस सस्पेंस से भरे शो का नाम तो बेहद शांत और सहज लगता है मगर इसके अंदर की दुनिया बेहद खौफनाक है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 06 May 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    अब तक नहीं देखी होगी ऐसी मिस्ट्री-थ्रिलर (Photo Credit- Netflix)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mystery Thriller Series: मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज का शौक रखने वालों के लिए सही शो का चुनाव करना किसी मिशन से कम नहीं होता है। आज जिस शो के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसे देखने के बाद आप रुक नहीं पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह स्पैनिश मिनी-सीरीज अपनी अनोखी कहानी और सस्पेंस के लिए सुर्खियों में छाई हुई है। Álvaro Rico और Cecilia Suárez स्टारर इस सीरीज ने दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखा है। यह मां-बेटे की जोड़ी की कहानी है, जो फूलों के गार्डन की आड़ में खतरनाक साजिश रचती है।

    क्या है 'द गार्डनर' की कहानी?

    सीरीज का नाम है 'द गार्डनर' जिसकी शुरुआत समंदर किनारे एक रहस्यमयी हत्या से होती है। मरने वाले शख्स की लाश गायब हो जाती है, और पुलिस इसे समंदर में डूबने का हादसा मान लेती है। लेकिन जल्द ही चौंकाने वाला खुलासा होता है। एल्मर (Álvaro Rico) अपने फूलों के गार्डन में उसी शख्स की लाश दफनाता है। पता चलता है कि वह और उसकी मां चीना (Cecilia Suárez) कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का धंधा चलाते हैं। एल्मर अब तक 11 लोगों को मारकर गार्डन में छिपा चुका है।

    Photo Credit- Netflix

    ये भी पढ़ें- कातिल कौन? हर मोड़ पर उलझेगा दिमाग, OTT की इस थ्रिलर फिल्म को बिलकुल भी न करें मिस

    जब कहानी में आता है दिलचस्प मोड़

    कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है, जब चीना को एक लड़की को मारने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। वह यह जिम्मा एल्मर को देती है, लेकिन एल्मर उस लड़की से प्यार कर बैठता है और उसे मारने से इनकार कर देता है। इस फैसले से मां-बेटे के रिश्ते में तनाव आ जाता है। दूसरी तरफ, पुलिस गायब शख्स की तलाश में जुट जाती है, और सस्पेंस की परतें खुलती हैं। हर एपिसोड में नया ट्विस्ट दर्शकों को हैरान करता है।

    Photo Credit- Netflix

    क्यों देखनी चाहिए 'द गार्डनर'?

    द गार्डनर की सस्पेंस भरी कहानी, शानदार अभिनय, और टाइट स्क्रिप्ट इसे खास बनाती है। 6 एपिसोड्स वाली इस मिनी-सीरीज के प्रत्येक एपिसोड की लंबाई 40-45 मिनट है, जो बिना बोर किए आपको बांधे रखती है। Rafa Montesinos और Mikel Rueda के निर्देशन ने कहानी को जीवंत बनाया है। हिंदी में भी उपलब्ध यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के दीवाने हैं, तो द गार्डनर आपके लिए परफेक्ट है।

    ये भी पढ़ें- कमरा नं 333 और आत्मा के चंगुल में फंसी लड़कियां, OTT पर ट्रेंड कर रही दिल दहला देने वाली सीरीज