Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3 Teaser Update: नए किरदारों के साथ और भी खतरनाक होगा खेल, इस दिन आएगा फाइनल चैप्टर का टीजर

    Squid Game 3 का खूनी खेल अपने आखिरी चैप्टर के साथ लौट रहा है। फैंस तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे खासकर सीजन 2 के सस्पेंस भरे अंत के बाद। अब मेकर्स ने फैंस की बेताबी खत्म करते हुए सीजन 3 के टीजर पर सस्पेंस से भरा अपडेट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 05 May 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    इस दिन आएगा 'स्क्विड गेम 3' का टीजर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में तहलका मचाने वाली साउथ कोरियन सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game 3) का तीसरा और आखिरी सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है। 6 मई 2025 को रिलीज होने वाले स्क्विड गेम सीजन 3 के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा हाई कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्विड गेम से जुड़े एक पेज पर शो की कास्ट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। क्लिप को देखकर लग रहा है कि ली जंग-जे यानी प्लेयर 456 अपने मिशन को पूरा करने के लिए नए कलाकारों की फौज बना रहे हैं।

    खास अंदाज में हुआ टीजर रिलीज का ऐलान

    स्क्विड गेम के फाइनल पार्ट को लेकर शेयर की गई वीडियो में प्लेयर 456 यानी सियॉन्ग गि-हुन का नया लुक देखने को मिल रहा है। टीजर में नए गेम्स, हरे ट्रैकसूट्स, और खतरनाक रोबोट यंग-ही का “बॉयफ्रेंड” चुल-सु दिखाई देते हैं। गि-हुन अपने दोस्त जंग-बे की मौत का बदला लेने और खेल को खत्म करने के लिए तैयार है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक और सस्पेंस फैंस को बांधे रखता है। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, “यह सीजन धमाकेदार होगा!” और “गि-हुन का फिनाले देखने को बेताब हूं।”

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3: खुल गया नई डॉल का राज, स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

    कहानी और स्टारकास्ट रहे यादगार

    स्क्विड गेम 3 की कहानी सीजन 2 के क्लिफहैंगर से शुरू होगी, जहां गि-हुन फ्रंट मैन (ली ब्युंग-हुन) के खिलाफ बगावत करता है। इस बार वह खेल को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश करेगा, लेकिन नए खिलाड़ी और चुनौतियां उसका रास्ता मुश्किल करेंगे। ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वी हा-जुन, और गॉन्ग यू अपनी भूमिकाओं में वापसी करते नजर आएंगे। नए चेहरों में यिम सी-वान, कांग हा-नूल, पार्क ग्यू-यंग, और टी.ओ.पी. शामिल हैं। डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा, 'यह सीजन गि-हुन की जर्नी का सबसे बड़ा चैप्टर होने वाला।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    क्यों खास है स्क्विड गेम 3?

    स्क्विड गेम ने 2021 में अपने पहले सीजन के साथ दर्शकों की स्क्रीन पर पहुंचा था। लालच और मोह के खेल में फंसे लोग एक एक करके खूनी खेल के आखिरी स्टेप पर पहुंचते हैं। पहले सीजन के साथ ही इसन इतिहास रच दिया था और सीजन 2 ने 92 देशों में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी। सीजन 3 में गि-हुन की कहानी का अंत होने वाला है, जो लालच, भ्रष्टाचार, और मानवीय भावनाओं को उजागर करेगा। फैन थ्योरी में दावा किया जा रहा है कि एक खिलाड़ी वीआईपी हो सकता है, जो सस्पेंस को और बढ़ा रहा है। नेटफ्लिक्स पर 27 जून को रिलीज होने वाला यह फिनाले फैंस के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3 Release Date: इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगी 'स्क्विड गेम 3', पोस्टर से खुल गया कहानी का राज