Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3 Release Date: इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगी 'स्क्विड गेम 3', पोस्टर से खुल गया कहानी का राज

    मोस्ट एंटीसिपेटेड वेब सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा सीजन (Squid Game Season 3 Release Date) कब रिलीज हो रहा है इसका पता चल गया है। दूसरा सीजन पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज हुआ था। अब कुछ महीने के बाद तीसरा सीजन भी आने वाला है। हाल ही में इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। जानिए तारीख।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट का हुआ एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्राइम और स्पेंस से भरी कोरियाई वेब सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) का भारत में भी कम क्रेज नहीं है। 2021 की पॉपुलर सीरीज में से एक स्क्विड गेम का पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था और पिछले साल दिसंबर में तीन साल बाद दूसरा सीजन आया और इसने भी ओटीटी पर धमाल मचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्विड गेम का दूसरा सीजन का आखिरी एपिसोड सस्पेंस के साथ खत्म हुआ था, जिसके बाद से ही लोगों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मगर अब दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मेकर्स ने उम्मीद से पहले ही स्क्विड गेम सीजन 3 की अनाउंसमेंट कर दी है।

    स्क्विड गेम 3 का पहला पोस्टर आउट

    स्क्विड गेम का तीसरा सीजन इसी साल जून के महीने में दस्तक देने वाला है। 30 जनवरी की शाम को नेटफ्लिक्स ने के-ड्रामा (K-Drama) का पहला पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का एलान किया है। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि पिंक आउटफिट में गेम में शख्स है, जो जमीन पर पड़े ग्रीन आउटफिट में कंटेस्टेंट्स को घसीट रहा है।

    यह भी पढ़ें- Squid Game Season 2: तौबा-तौबा, ये क्या बना दिया! 'स्क्विड गेम 2' के सस्पेंस ने खराब किया यूजर्स का दिमाग

    कब रिलीज होगा स्क्विड गेम का तीसरा सीजन?

    पोस्टर के हिसाब से शख्स की जान चली गई है। उसके सामने एक ब्लैक कलर का कॉफिन रखा है और स्क्विड गेम की डॉल (Squid Game Doll) और एक शख्स की परछाई भी दिख रही है। शख्स फ्रंट मैन हो सकता है। बात करें सीरीज की रिलीज डेट की तो यह 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    क्या है स्क्विड गेम 3 की कहानी?

    अगर आपने दूसरा सीजन देखा होगा तो आपको मालूम हो होगा कि प्लेयर नंबर 456 को फ्रंट मैन के बारे में पता चल जाता है। उसके दोस्त को मार डाला जाता है और 456 पकड़ा जाता है। दूसरे सीजन में लगभग सारे गेम खेल लिए जाते हैं, सिर्फ एक गेम बचता है जो तीसरे सीजन में दिखाया जाएगा। पोस्टर से भी यह हिंट दिया गया है।

    Squid Game

    पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है, "आखिरी गेम के लिए तैयार हो जाइए।" इससे भी यह आशंका लगाई जा सकती है कि यह स्क्विड गेम का आखिरी सीजन हो। खैर, फैंस इस सीजन के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। लोगों में उत्सुकता है कि क्या यह मौत का खेल तीसरे सीजन में खत्म होगा या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Squid Game 3: नए साल पर स्क्विड गेम के मेकर्स ने दिया बड़ा तोहफा, तीसरे सीजन के साथ खोला पोस्ट क्रेडिट सीन का राज