Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3: नए साल पर स्क्विड गेम के मेकर्स ने दिया बड़ा तोहफा, तीसरे सीजन के साथ खोला पोस्ट क्रेडिट सीन का राज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:46 AM (IST)

    नए साल की शानदार शुरुआत हो चुकी है। मनोरंजन की दुनिया में नए साल पर कई फिल्में और सीरीज दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही हैं। इसी कड़ी में हर तरफ छाया हुआ कोरीयन शो स्क्विड गेम 2 अब नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स ने पॉपुलर शो से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है जो आपके दिन को खास बना सकता है।

    Hero Image
    स्क्विड गेम अपने फाइनल पार्ट के लिए तैयार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Squid Game Season 3 Confirms: कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम इस समय दुनियाभर में धूम मचा रही है। इस सीरीज का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज किया है। दर्शकों को ये सीजन पहले सीजन के मुकाबले थोड़ा फीका लगा। सेकेंड सीजन की वापसी के साथ ही तीसरे सीजन की चर्चा भी तेज हो गई थी। मेकर्स ने भी इसके फाइनल पार्ट के बारे में कई इंटरव्यूज में बात की थी। अब नेटफ्लिक्स ने नए साल के मौके पर फैंस को विश करते हुए सीजन 3 की रिलीज को कन्फर्म कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगा स्क्विड गेम का तीसरा सीजन?

    स्क्विड गेम 3 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चारो तरफ इसी की चर्चा हो रही है। नए साल के मौके पर ऑडियंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें दो डॉल नजर आ रही हैं। जिनमें से एक को आपने पहले सीजन में देखा होगा और मेल डॉल को सीजन 2 के आखिरी पोस्ट क्रेडिट सीन में।

    Photo Credit- Instagram

    पोस्ट शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, 'ऑल डॉल्ड अप एंड रेडी। स्क्विड गेम को देखने के लिए हो जाइए तैयार। साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर।' इस पोस्ट के बाहर आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।  

    ये भी पढ़ें- Squid Game 2: 'डलगोना' की नई पहेली से लेकर प्लेयर नंबर 001 तक, सीजन 2 में कितना बदला मौत का खेल

    ‘स्क्विड गेम’ की स्टारकास्ट में कौन-कौन था?

    ‘स्क्विड गेम’ का निर्देशन और लेखन दोनों ही ह्वांग डोंग-ह्युक ने किया है। सीरीज के तीसरे पार्ट पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि इस सीजन को दर्शकों को गलती से मिस नहीं करना चाहिए। ऐसी इसलिए की डोंग-ह्युक ने इसमें कई सारी चीजें नई डाली हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाले हैं जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।

    Photo Credit- Instagram

    इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो ग-जे, ली ब्युंग-हुन और वी हा-जुन अहम किरदार निभाते दिख रहे हैं। इनके अलावा यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग, पार्क सुंग-हून, जो यू-री, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-सिम, ली डेविड और ली जिन-यूके भी सीजन में कास्ट किए गए हैं।

    कैसा था सीजन 2 का फाइनल एपिसोड?

    26 दिसंबर को रिलीज हुए ‘स्क्विड गेम 2’ ने नेटफ्लिक्स पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। हर तरफ हर कोई बस इसी शो की बात कर रहा है। हालांकि शो के आखिरी एपिसोड की चर्चा ज्यादा हो रही है। आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि म्यांग-गी (प्लेयर नंबर 333), डे-हो (प्लेयर नंबर 388), ग्योंग-सोक (प्लेयर नंबर 246), योंग-सिक (प्लेयर नंबर 007), ह्यून-जू (प्लेयर नंबर 120), जून-ही (प्लेयरन नंबर 222) और जंग-बे (प्लेयर नंबर 390) की टीम गेम बनाने वालों के खिलाफ विद्रोह करने का फैसला लेते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इस विद्रोह में सेओंग गी-हुन भी शामिल होता वो लोग मिलकर एक जंग शुरू कर देते हैं। हालांकि अंत में लड़ाई पर काबू पाने के लिए प्लेयर नंबर 001 फिर से सब कुछ अपने कंट्रोल में ले लेता और फ्रंट मैन की पोस्ट पर आ जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    ये बात सोचने वाली है कि मौका होने के बाद भी वो  गी-हुन को गोली नहीं मारता बल्कि उसके बेस्ट फ्रेंड को उसकी आंखों के सामने मार देता है। अब गी-हुन आगे क्या करता है और वो पुलिस ऑफिसर आइलैंड को ढूंढ पाता है या नहीं इसके लिए आपको तीसरे सीजन के स्ट्रीम होने का इंतजार करना होगा। 

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3: खुल गया नई डॉल का राज, स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, पढ़ें पूरी डिटेल्स