Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3 X Review: 'समय की बर्बादी...' ओटीटी लवर्स को क्यों पसंद नहीं आया स्क्विड गेम का सीजन 3?

    साउथ कोरियन सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game Season 3) का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। पहले सीजन की लोकप्रियता के बाद दूसरे सीजन को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन तीसरे सीजन को दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे निराशाजनक बताया है कुछ ने इसे समय की बर्बादी तक कह दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    स्क्विड गेम का सीजन 3 कैसा है (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन सीरीज देखने के शौकीनों के बीच अक्सर स्क्विड गेम का जिक्र चलता है। हाल ही में मेकर्स ने इसका तीसरा सीजन ओटीटी पर उतारा है। संभावित यह इस हिट शो का आखिरी सीजन भी है। स्क्विड गेम के पहले पार्ट की दीवानगी लोगों के बीच सबसे ज्यादा देखने को मिली। इसके बाद सीजन 2 को भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन स्क्विड गेम 3 के साथ ऐसा नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि इसे देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कैसे रिव्यू दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम के सीजन 3 (Squid Game Season 3) को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 जून 2025 को रिलीज किया गया। इस शो के प्रशंसक तो इसे देख भी चुके हैं, लेकिन इस बार स्क्विड गेम का जादू लोगों के दिलों पर नहीं चल पाया। पिछले सीजन के मुकाबले हालिया पार्ट को कमजोर बताया जा रहा है।

    स्क्विड गेम का तीसरा सीजन कैसा है?

    के-ड्रामा लवर्स के बीच स्क्विड गेम सीजन 3 को लेकर चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने सीरीज के आखिरी सीजन को काफी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक उपयोगकर्ता ने लिखा, 'स्क्विड गेम्स सीजन 3 बहुत ही खराब था। दूसरे ने कहा, 'इसे देखने के दौरान काफी बुरा समय गुजरा। मुझे नहीं पता कि क्या सबसे बुरा था।' तीसरे ने लिखा, 'नेटफ्लिक्स पैसे कमाने के चक्कर में इस शो को बर्बाद कर रहा है।' एक अन्य दर्शक ने लिखा, 'इस शो को पहले सीजन में ही खत्म कर देना चाहिए था।'

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3 Teaser Out: एक आखिरी बार खून और खेल की जंग शुरू, प्लेयर 456 रोक पाएगा खूनी सिलसिला?

    स्क्विड गेम सीजन 3 को चुनिंदा लोगों ने ही अच्छा बताया है। वरना उन लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जिन्होंने इस पॉपुलर शो के हालिया सीजन को खराब और समय की बर्बादी बताया है।

    लोगों को क्यों पसंद नहीं आया स्क्विड गेम 3?

    स्क्विड गेम सीजन 3 को लेकर लोगों ने मौलिकता और भावनात्मक गहराई की कमी के बारे में शिकायत की है। शो को नए सीजन में लोगों ने ट्विस्ट और जासूसी की भरपूर कमी महसूस की। अगर इसके पहले सीजन को भी इस तरह से बनाया जाता, तो शायद यह सीरीज इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं बन पाती। एक यूजर ने इस बारे में कहा, स्क्विड गेम 3 में जो कुछ भी दिखाया गया है, उसकी कोई जरूरत नहीं थी।

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3 OTT Release: स्क्विड गेम सीजन 3 का काउंटडाउन हुआ खत्म! कितने एपिसोड के साथ ओटीटी पर आई सीरीज?