Squid Game 3 OTT Release: स्क्विड गेम सीजन 3 का काउंटडाउन हुआ खत्म! कितने एपिसोड के साथ ओटीटी पर आई सीरीज?
ओटीटी प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन खास होता है, और इस बार साउथ कोरियन सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game 3) का मोस्ट अवेटेड तीसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक दे चुका है। यह पिछले सीजन से भी अधिक रोमांचक और खतरनाक बताया जा रहा है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानते हैं कि इसके कितने एपिसोड है।

स्क्विड गेम का सीजन 3 कहां देखें (Photo Credit- Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के लिए शुक्रवार का दिन स्पेशल होता है। हर सप्ताह इस दिन कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों और सीरीज का प्रीमियर होता है। आज का फ्राइडे के ड्रामा के शौकीनों के लिए खास है। साउथ कोरियन सीरीज का जिक्र चलता है, तो स्क्विड गेम का नाम जरूर लिया जाता है। इस सीरीज ने दुनियाभर में तहलका मचाया। इसके दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और अब तीसरे का इंतजार भी खत्म हो गया है। लंबे समय से ओटीटी लवर्स के बीच स्क्विड गेम 3 की चर्चा चल रही थी। इस सीरीज का यह संभावित आखिरी सीजन हो सकता है। आइए जानते हैं कि इसे कब और कहां देखा जा सकता है।
स्क्विड गेम सीजन 3 ने ओटीटी पर दी दस्तक
पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम के सीजन 3 (Squid Game Season 3) के फाइनल ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसमें देखने को मिला था कि सीरीज में सबसे बड़ा और आखिरी मुकाबला होने वाला है और इसके साथ यह खेल खत्म हो जाएगा। ओटीटी पर इस सीरीज का प्रीमियर 27 जून 2025 को होना था और अब आप इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Squid Games 3 On OTT: एक हफ्ते के अंदर फिर शुरू होने जा रहा है मौत का खेल, नोट कर लें रिलीज डेट
नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज की लिस्ट में स्क्विड गेम को शामिल किया जाता है। इसके आखिरी सीजन में कई रहस्य खुलेंगे। इसका प्रीमियर शुक्रवार को दोपहर 12: 30 बजे सो होना तय था और अब यह समय बीच चुका है। ऐसे में आप इसे देखना शुरू कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो वीकेंड पर भी इस सीरीज के सभी एपिसोड को एक साथ बैठकर देखने की योजना बना सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
स्क्विड गेम 3 में कितने एपिसोड है?
इस पॉपुलर सीरीज का लेटेस्ट सीजन अभी तक का सबसे छोटा, लेकिन खतरनाक है। इस बार मेकर्स ने स्क्विड गेम के महज 6 एपिसोड रिलीज किए हैं। खैर, इसमें मौत के खेल का आखिरी राउंड हर एपिसोड के साथ खौफनाक होता नजर आएगा। इसके शुरुआती एपिसोड देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय देनी भी शुरू कर दी है। अगर आप इस सीरीज के फैंस है, तो आपकी एक्साइटमेंट लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से डबल हो सकती है। लोगों का मानना है कि हालिया रिलीज सीजन पिछले सभी पार्ट से मजेदार और रोचक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।