Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3 Final Trailer: प्लेयर 456 खेलेगा आखिरी खूनी जंग, फाइनल ट्रेलर देखकर बढ़ जाएगी हार्ट बीट!

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:29 PM (IST)

    नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज स्क्विड गेम को खूब पसंद किया गया। इसके दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और अब सीजन 3 (Squid Game Season 3) का सभी को इंतजार है। हाल ही में इसके कई टीजर रिलीज हुए थे। इसके बाद मेकर्स ने सीरीज का फाइनल ट्रेलर जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास देखने को मिला है और सीजन 3 कब रिलीज होगा।

    Hero Image
    स्क्विड गेम सीजन 3 का ट्रेलर हुआ आउट (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। के ड्रामा देखने के शौकीन के बीच कुछ सीरीज का जिक्र अक्सर चलता है। इसमें दुनियाभर में तहलका मचाने वाली साउथ कोरियन सीरीज स्क्विड गेम का नाम भी शामिल किया जाता है। इसके सीजन 2 की सफलता के बाद मेकर्स ने स्क्विड गेम 3 की घोषणा की थी। कुछ समय पहले सीजन 3 का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ था। इसके बाद अब स्क्विड गेम के अपकमिंग सीजन का इंतजार करने वालों को मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स ने अपनी दुनियाभर में पसंद की गई सीरीज स्क्विड गेम के सीजन 3 (Squid Game Season 3) का फाइनल ट्रेलर जारी कर दिया है, जो आते ही चर्चा में आ गया है। इसमें देखने को मिला कि ली जंग जे के गी हुन ली ब्युंग हुन के फ्रंट मैन के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है, ताकि वह इस खतरनाक खेल को खत्म कर सके। अपकमिंग सीजन के रिलीज होने से दो सप्ताह पहले नए ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3 Teaser Out: एक आखिरी बार खून और खेल की जंग शुरू, प्लेयर 456 रोक पाएगा खूनी सिलसिला?

    स्क्विड गेम 3 का ट्रेलर लोगों को कैसा लगा?

    नेटफ्लिक्स की सीरीज स्क्विड गेम के पहले सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद लोगों ने सीजन 2 को पहले के मुकाबले में कम रोचक बताया था। खैर, सीरीज के सीजन 3 को लेकर एक्साइटमेंट ज्यादा है। ऐसा ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए कहा जा सकता है। इसके कई टीजर पहले ही सामने आ गए थे, लेकिन फाइन ट्रेलर देखने में और ज्यादा मजेदार लग रहा है।

    सीजन 3 कब होगा नेटफ्लिक्स पर रिलीज?

    स्क्विड गेम सीजन 3 का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा, क्योंकि यह इसकी हिट सीरीज में से एक है। फाइनल ट्रेलर के साथ भी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है। इस सीरीज का इंतजार करने वाले जानते होंगे कि सीजन 3 ओटीटी पर 27 जून को दस्तक देगा। अपकमिंग सीजन में स्क्विड गेम का खेल और ज्यादा खतरनाक और मजेदार होता नजर आएगा। इसका अंदाजा टीजर से लगाया जा सकता है। फिलहाल हर किसी को सीरीज के सीजन 3 का इंतजार है।

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3 Teaser Update: नए किरदारों के साथ और भी खतरनाक होगा खेल, इस दिन आएगा फाइनल चैप्टर का टीजर