Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SonyLIV Web Series Films: गर्ल्स हॉस्टल 3 से लेकर शार्क टैंक तक, सोनी-लिव पर आने वाली हैं ये सीरीज और फिल्में

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 08:01 PM (IST)

    SonyLIV Upcoming OTT Web Series And Films ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस समय विभिन्न जॉनर का कंटेंट आ रहा है। अरबाज खान एक्शन-थ्रिलर सीरीज में नजर आएंगे। वहीं नित्या मेनन एक वुमन ओरिएंटेड सीरीज का हिस्सा हैं। शार्क टैंक 2 भी ओटीटी पर आ रहा है।

    Hero Image
    SonyLIV Upcoming OTT Web Series And Films. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी-लिव पर आने वाले समय में कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये सीरीज अलग-अलग जॉनर और मिजाज की हैं। ड्रामा से लेकर एक्शन-थ्रिल की हैवी डोज यूजर्स को मिलेगी। इन वेब सीरीज में कई चर्चित कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जिनमें अरबाज खान शामिल हैं। लोकप्रिय शो शार्क टैंक भी ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, कुछ दक्षिण भारतीय फिल्में सोनी-लिव पर स्ट्रीम होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव 11 नवम्बर को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। कश्मीर की पृष्ठभूमि में सेट यह एक एक्शन-थ्रिलर शो है, जिसमें अरबाज पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगे। शो जम्मू-कश्मीर के सियासी और सामाजिक हालात की तस्वीर पेश करता है।

    यह भी पढ़ें: Sita Ramam Hindi OTT Release: जानें- हिंदी में कब और कहां देख सकते हैं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म?

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    25 नवम्बर को टीवीएफ के शो गर्ल्स हॉस्टल का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो में एहसास चन्ना, सृष्टि श्रीवास्तव, पारुल गुलाटी, सिमरन नाटेकर और श्रेया मेहता मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    18 नवम्बर को वंडर वुमन सीरीज अंग्रेजी में रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन अंजलि मेनन ने किया है। इसकी कहानी छह गर्भवती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्री-नैटल क्लासेज के लिए आती हैं। फिल्म अंग्रेजी में है, लेकिन मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ का भाषाई टच इसे दिया गया है। नित्या मेनन, पार्वती थिरुवोथु अमृता सुभाष आदि प्रमुख किरदारों में हैं।

    यह भी पढ़ें: OTT Film Web Series Releases 7 to 13 November 2022: इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    18 नवम्बर को ही तमिल फिल्म Anel Meley Pani Thuli आ रही है। आर कैसर आनंद निर्देशित फिल्म में एंड्रिया जेरेमिया मुख्य किरदार में हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन चैनल के साथ सोनी लिव पर भी प्रसारित किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट की घोषणा नहीं की गयी है। इस रिएलिटी शो में उभरते हुए उद्यमी इनवेस्टर्स के एक पैनल के सामने अपना प्रेजेंटेशन देते हैं, जिसके आधार पर कम्पनियां इनवेस्टमेंट तय करती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    यह भी पढ़ें: Dharavi Bank Trailer- सुनील शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज का ट्रेलर आउट, MX Player पर इस तारीख को होगी रिलीज