Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Film Web Series Releases 7 to 13 November 2022: इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 07:14 PM (IST)

    OTT Movies Web Series Releases 7 to 13 November 2022 इस हफ्ते राजकुमार राव राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग आ रही है। वहीं अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज का सीजन 2 भी आ रहा है।

    Hero Image
    OTT Movies Web Series Releases This week 7 to 13 November 2022. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी एक ऐसा माध्यम है, जिस पर भाषाओं की सीमा खत्म हो जाती है। तकरीबन सभी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग भाषाओं की फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। इनमें से कुछ हिंदी में भी उपलब्ध हैं तो कुछ सबटाइटल्स के साथ देखी जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते ओटीटी पर अभिषेक बच्चन की सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज सीजन 2 और राजकुमार राव की फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग आ रही हैं। वहीं, कुछ और भी दिलचस्प कंटेंट ओटीटी पर रिलीज हो रहा है। आपकी सुविधा के लिए हम आपको बता रहे हैं कि कहां क्या आ रहा है, ताकि आपको कंटेंट खोजने में दिक्कत ना हो।

    8 नवम्बर

    नेटफ्लिक्स पर कोरियन कॉमेडी ड्रामा सीरीज बिहाइंड एव्री स्टार (Behind Every Star) रिलीज हो रही है। 

    ट्रिवियावर्स (Triviaverse) अंग्रेजी फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है। 

    9 नवम्बर

    प्राइम वीडियो पर क्राइम थ्रिलर सीरीज ब्रीद इन टू द शैडोज का दूसरा सीजन (Breathe InTo The Shadows Season 2) आ रहा है। इस सीरीज में अमिताभ बच्चन, अमित साध, नित्या मेनन और संयमी खेर लीड रोल्स निभा रहे हैं। इस बार नवीन कस्तूरिया भी एक किरदार में दिखेंगे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    नेटफ्लिक्स पर क्राउन का सीजन 5 (Crown Season 5) स्ट्रीम किया जा रहा है। 

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सेव आवर स्क्वॉड (Save Our Sqaud) डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो रही है। 

    10 नवम्बर

    नेटफ्लिक्स पर रोमांटिक कॉमेडी फालिंग फॉर क्रिसमस (Feeling For Christmas) आ रही है। 

    नेटफ्लिक्स पर फ्रेंच एक्शन फिल्म लॉस्ट बुलेट 2 (Lost Bullet 2) आ रही है। 

    एक्शन-एडवेंचर सीरीज वारियर नन का सीजन 2 (Warrior Nun Season 2) भी स्ट्रीम किया जा रहा है। 

    नेटफ्लिक्स पर एनसिएंट एपोकेलिप्स डॉक्यूमेंट्री (Ancient Apocalypse) आ रही है। 

    डिस्कवरी प्लस पर क्राइम डॉक्यूमेंट्री मनी माफिया सीजन 3 (Money Mafia Season 3) आ रही है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by discovery+ India (@discoveryplusin)

    लायंसगेट प्ले पर मेल गिबसन की एक्शन थ्रिलर फिल्म हॉट सीट (Hot Seat) स्ट्रीम की जा रही है। 

    मिनी टीवी पर शॉर्ट फिल्म डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव (Don't Drink & Drive) स्ट्रीम की जाएगी। 

    11 नवम्बर

    नेटफ्लिक्स पर राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओ माई डार्लिंग (Monica O My Darling) रिलीज हो रही है। यह डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    प्राइम वीडियो पर तमिल फिल्म इरविन निजहल (Irvin Nizhal) आ रही है। यह एक्शन थ्रिलर है। 

    नेटफ्लिक्स पर इज दैट ब्लैक एनफ फॉर यू (Is That Black Enough For You) डॉक्यूमेंट्री आ रही है। 

    जी5 पर हिंदी सीरीज मुखबिर द स्टोरी ऑफ स्पाइ स्ट्रीम हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मलयालम थ्रिलर फिल्म रोशैक (Rorschach) स्ट्रीम होगी। 

    जी5 पर बंगाली एक्शन थ्रिलर फिल्म सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) आ रही है। 

    मिनी टीवी पर स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज सिक्सर (Sixer) शुरू हो रही है। 

    सोनी लिव पर वेब सीरीज तनाव स्ट्रीम हो रही है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    होईचोई पर थ्रिलर सीरीज द बंगाल स्कैम- बीमा कांडो स्ट्रीम की जा रही है। 

    मूबी ऐप पर स्पेनिश फिल्म द बॉक्स स्ट्रीम होगी।