Netflix पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही ये रोमांटिक थ्रिलर, बॉक्स ऑफिस पर रही थी बड़ी फ्लॉप
2025 की एक ऐसी फिल्म जो थिएटर्स में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन ओटीटी पर आते ही यह दर्शकों की पसंद बन गई है। लंबे वक्त से फिल्म टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है।

नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही ये फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मूवी लवर्स के लिए ओटीटी अब एक नया और आसान प्लेटफॉर्म बन गया है जहां वे घर बैठे अपनी पसंद का कोई भी कंटेंट देख सकते हैं। इसीलिए जो फिल्में थिएटर में नहीं चल पाती जब उन्हें ओटीटी पर रिलीज किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा दर्शक उससे जुड़ पाते हैं। अब एक ऐसी ही एक फिल्म अगस्त में थिएटर में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह फ्लॉप साबित हुई है। हालांकि जब से वह ओटीटी पर आई है तब टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है यानि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सी है यह फिल्म।
अगस्त 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है जो प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन जात-पात के विरोधी लोगों को उनका प्यार पचता नहीं है और वह दोनों के बीच दूरी बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि दोनों ऐसे लोगों के खिलाफ खूब लड़ते हैं, लेकिन क्या वे अपने प्यार को पाने में सफल हो पाते हैं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें- Legacy: आर माधवन-गुलशन दैवेया की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर का ऐलान, OTT पर कब और कहां देगी दस्तक?
क्या है फिल्म की कहानी?
अब तक आप समझ गए होंगे की हम सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 की बात कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धांत ने एक गरीब और लोअर कास्ट के लड़के नीलेश का किरदार निभाया है और तृप्ति डिमरी ने एक ऊंचे खानदान की लड़की विधि का। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और विधि के परिवार को इसकी भनक लग जाती है। इसके बाद उसके घरवाले नीलेश को विधि से दूर रहने की धमकी देते हैं और कॉलेज में भी उसे खूब परेशान किया जाता है। अब जात पात की इस राजनीति और प्यार में उलझे हुए दोनों क्या एक दूसरे के हो पाते हैं, यही फिल्म की कहानी है।
Netflix पर टॉप 10 में कर रही ट्रेंड
धड़क 2 अगस्त 1 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर से स्ट्रीम कर रही है। रिलीज के बाद से ही यह टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है और इस वक्त नंबर 6 पर बनी हुई है। टॉप 5 की बात करें तो पहले नंबर पर वॉर 2 है, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। टॉप 5 में कांतारा और महावतार नरसिम्हा ने जगह बनाई हुई है। धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के साथ सौरभ सचदेवा भी अहम रोल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।