Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank 4: कैसे बनें बिजनेस टाइकून? शार्क टैंक इंडिया 4 में मिलेंगे आइडियाज, OTT पर यहां होगा स्ट्रीम

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 03:03 PM (IST)

    Shark Tank Season 4 करीब 4 साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिजनेस शो के तौर पर शार्क टैंक इंडिया दर्शकों का दिल जीत रहा है। अब इस रियलिटी शो का चौथा सीजन लौट आया है जिसकी वजह से फैंस के चेहरे खिले हुए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 (Photo Credit- IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 4 साल पहले भारत में एक अलग थीम के रियलिटी शो का आगाज हुआ था, जो लोगों को बिजनेस की समझ देता है। जी हां शार्क टैंक इंडिया के बारे में यहां जिक्र हो रहा है। सीजन 4 ( Shark Tank Season 4) के साथ ये शो वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो फैंस इसे देखने को शौकीन हैं, वे रेडी हो जाएं, क्योंकि जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह से इसकी शुरुआत होने जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इस लेख में जानते हैं कि शार्क टैंक इंडिया 4 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब से लॉन्च होने जा रहा है और इस बार शो को कौन-कौन जज करता हुआ नजर आएगा। 

    कब शुरू और कहां शुरू होगा शार्क टैंक 4

    बहुत कम समय में शार्क टैंक इंडिया ने रियलिटी शो के फेहरिस्त में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस की तरह फैंस इसे भी देखना पसंद करते थे। गौर किया जाए शार्क टैंक के सीजन 4 की रिलीज डेट की तरफ तो 6 जनवरी आज से ये शो शुरू होने वाला है। 

    ये भी पढ़ें- OTT Release This Week: रोमांच से भरपूर होगा जनवरी का दूसरा सप्ताह, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज

    फोटो क्रेडिट- सोनी लिव

    मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर वीक डे के दौरान सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप भी शार्क टैंक के दीवाने हैं और बिजनेस आइडियाज में रुचि रखते हैं तो ये शो आपके लिए एक दम फिट बैठेगा और जल्द से जल्द सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन ले लीजिए, ताकि आपसे इस शो का एक भी एपिसोड मिस न हो जाए।

    कौन है इस बार जज

    शार्क टैंक इंडिया शो अपने जज को लेकर भी काफी चर्चा में रहा चुका है। इस शो में भारत के तमाम बिजनेस टाइकून शार्क के तौर पर नजर आ चुके हैं। अशनीर ग्रोवर उनमें से एक रहे हैं। हालांकि, वो शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 का हिस्सा नहीं है। लेकिन उनके अलावा कारोबार की दुनिया के ये महारथी इस रियलिटी शो के जज की कुर्सी पर दिखेंगे।

    • अमन गुप्ता

    • अनुपम मित्तल

    • विजय बहल

    • नमिता थापर

    • विनीता सिंह

    • पीयूष बंसल

    बता दें कि उम्मीद ये लगाई जा रही है कि पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी शार्क टैंक इंडिया से लोगों को बहुत कुछ सीखने मिलने वाला है। जो लोग बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं तो अमीर बनने के लिए आपको अच्छे बिजनेस आइडियाज यहां मिल सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Mufasa OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी रहेगा 'मुफासा' का राज, कब और कहां ऑनलाइन होगी स्ट्रीम?