OTT Release This Week: रोमांच से भरपूर होगा जनवरी का दूसरा सप्ताह, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज
Upcoming OTT Release वीकेंड बीतने के बाद नए साल के दूसरे वीक की शुरुआत हो गई है। सिनेमाघरों के साथ-साथ इस हफ्ते ओटीटी पर काफी रोमांच रहने वाला है। जिसकी वजह आने वाले दिनों में एक्शन और ड्रामा से भरपूर लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज हैं। आइए जानते हैं कि अपकमिंग ओटीटी रिलीज में कौन सी सीरीज और फिल्में शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming OTT Release This Week: नए साल का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो रहा है। मनोरंजन जगत के लिए ये वीक काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इसी वीक में न्यू ईयर की कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज की शुरूआत होगी। जिसका सिलसिला बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक जारी रहेगा।
इस आधार पर हम आपके लिए इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो रोमांच को बढ़ा देंगी। आइए जानते हैं कि अपकमिंग ओटीटी रिलीज के मामले में कौन-कौन सी फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 (Shark Tank India 4)
रिलीज डेट- 6 जनवरी 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी लिव
भारत का फेमस बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के साथ वापसी कर रहा है। इस शो को हमेशा के तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनी लिव (Sony Liv) पर 6 जनवरी यानी आज से स्ट्रीम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Upcoming Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, बेबी जॉन संग Singham Again का होगा तांडव, रिलीज होंगे ये थ्रिलर
फोटो क्रेडिट- सोनी लिव
द ब्रेकथ्रू (The Breakthrough)
कास्ट- पीटर एगर्स, मैटियास नॉर्डक्विस्ट
रिलीज डेट- 7 जनवरी 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
द ब्रेकथू हॉलीवुड की एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो एक रहस्यमयी मर्डर की छानबीन के इर्दगिर्द घूमती है। सीरीज की कहानी संस्पेस से भरपूर हो और रोमांचित है। ये सीरीज 7 जनवरी के ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report)
कास्ट- विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा
रिलीज डेट- 10 जनवरी 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म ऑनलाइन रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 10 जनवरी से इसे जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ब्लैक वॉरेंट (Black Warrant)
कास्ट- जहान कपूर, राजश्री देशपांडे, राहुल भट्ट
रिलीज डेट- 10 जनवरी 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
तिहाड़ जेल की इनसाइड स्टोरी आपको वेब सीरीज ब्लैक वॉरेंट में देखने को मिलेगी, जो इसी नाम के एक किताब से प्रेरित से है। सीरीज में जेल के अधिकारी की कहानी को दर्शाया गया है। माना जा रहा है कि ये सीरीज रोमांच और थ्रिलर से भरपूर होगी।
गूजबंप्स: द वैनिशिंग (Goosebumps: The Vanishing)
कास्ट- डेविड श्विमर, जडेन, बार्टेल्स, सैम मैकार्थी
रिलीज डेट- 10 जनवरी 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
अगर आप एंटीलॉजी हॉरर थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपके लिए गूजबंप्स: द वैनिशिंग आ रही है। जो गूजबंप्स का सेकंड सीजन है। इस हफ्ते की मोस्ट अवेटेड सीरीज मे इसका नाम शामिल है। इस वेब सीरीज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 जनवरी से रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।