Vanvaas OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी Nana Patekar की वनवास, पता चल गया कहां होगी स्ट्रीम?
Vanvaas OTT Release Date दिसंबर के लास्ट में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) की फिल्म वनवास को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर बेशक /ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन निर्देशक अनिल शर्मा की वनवास ने अपनी इमोशनल कहानी से काफी हद तक फैंस का दिल जीता। अब इसकी ओटीटी रिलीज की चर्चा तेज हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vanvaas OTT Release When And Where: साल 2023 में गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाला निर्देशक अनिल शर्मा ने बीते साल दिसंबर में फिल्म वनवास के जरिए वापसी की थी। एक्शन थ्रिलर के बाद नाना पाटेकर (Nana Patekar) स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने का अनिल का दांव बेदम नजर आया और वनवास बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा सकी।
लेकिन अपनी इमोशनल कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग की बदौलत वनवास कुछ हद तक क्रिटिक्स और फैंस को प्रभावित करने में सफल रही। इस बीच वनवास की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं। आइए जानते हैं कि ये मूवी ऑनलाइ कहां स्ट्रीम होगी।
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी वनवास
आज के दौर में देखा जाता है कि जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करती है तो उसे 45-60 दिन के भीतर ओटीटी पर पेश कर दिया जाता है। लेकिन जो फिल्म कमर्शियल तौर पर अधिक इंपेक्ट नहीं डाल पाती है तो वह करीब 1 महीने के अंदर ही ऑनलाइन रिलीज कर दी जाती है। ऐसा ही कुछ वनवास के साथ भी होता हुआ दिख सकता है।
ये भी पढ़ें- Vanvaas Review: फुल मार्क्स से पास हुई Nana Patekar की 'वनवास', आंखें नम कर देगी इमोशनल कहानी
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
दरअसल वनवास जी स्टूडियो की पेशकश थी और इस आधार पर फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के पास हैं। ऐसे में थिएटर्स से उतरने के बाद ये फिल्म सीधा जी5 (Zee5) पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में रिवील करना मुश्किल होगा।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अनुमान ये लगाया जा रहा है कि जनवरी महीने के अंत या फरवरी के फर्स्ट वीक में नाना पाटेकर स्टारर वनवास को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि फिल्म में नाना के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमकर कौर जैसे कलाकार अहम भूमिका में मौजूद रहे।
वनवास का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
20 दिसंबर को वनवास को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। माना जा रहा था कि गदर 2 के बाद निर्देशक अनिल शर्मा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल करेंगे। लेकिन इस बार वह नाकाम रहे और कमाई के मामले में वनवास बेअसर रही।
गौर किया जाए वनवास के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह अब तक करीब 6-7 करोड़ के आस-पास रहा है। बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 की बंपर कमाई और फैंस में क्रेज का नाना पाटेकर की वनवास पर गहरा असर देखने को मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।