Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanvaas X Review: 'आज तक ऐसी फिल्म नहीं देखी', Pushpa 2 की छुट्टी कर पाएगी वनवास? जनता का आ गया फैसला

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 01:55 PM (IST)

    दिसंबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा साबित हो सकता है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के साथ अच्छी शुरुआत हो चुकी है। अब हाल ही में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी या नहीं इसका फैसला ऑडियंस ने सुना दिया है।

    Hero Image
    वनवास देखकर दर्शकों ने दी अपनी राय/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गदर 2 जैसी सफल फिल्में दर्शकों को परोसने वाले निर्देशक अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म 'वनवास' के साथ सिनेमाघरों में फिर से लौट चुके हैं। इस फैमिली ड्रामा फिल्म से नाना पाटेकर ने लगभग साल भर बाद फिल्मों में वापसी की है। इसके अलावा मूवी में उनके बेटे और गदर 2 एक्टर उत्कर्ष शर्मा नजर आ रहे है। इस फिल्म का जब ट्रेलर आया था, तभी से दर्शक फिल्म की कहानी के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हो गए थे। हालांकि, वनवास के ट्रेलर से ज्यादा जो चीज ऑडियंस को सबसे ज्यादा उत्सुक कर रही थी, वह था मूवी का टाइटल। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये मूवी दर्शकों के हवाले हो चुकी है। गदर 2 ने तो साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बवंडर मचाया था, लेकिन क्या उसकी तरह ही 'वनवास' भी लोगों का दिल जीतने में सफल रही? क्या ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिखकर हिंदी भाषा में पुष्पा 2 पर खतरा बनकर मंडरा सकती है या नहीं, इस पर जानिए दर्शकों का क्या कहना है। 

    दर्शकों को कैसी लगी नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' 

    वनवास की कहानी 'कलयुग' की रामायण हैं, जहां बच्चे अपने माता-पिता के आदेश पर घर से नहीं जाते, बल्कि उन्हें ही अपनी परेशानी मानकर बेघर कर देते हैं। इस फिल्म की टैग लाइन है 'अपने ही देते हैं अपनों को वनवास'। नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' लोगों का दिल छू रही है। इतना ही नहीं, जो भी थिएटर से फिल्म देखकर बाहर आ रहा है, वह इसकी तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Vanvaas Review: फुल मार्क्स से पास हुई Nana Patekar की 'वनवास', आंखें नम कर देगी इमोशनल कहानी

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चे थिएटर से ये फिल्म देखकर बाहर आ रहे हैं और उनकी आंखें नम हो गईं। मूवी देखकर बाहर आए एक शख्स ने कहा, "ये मूवी ऐसी है कि आज के बच्चों को अपने माता-पिता को लेकर जाना चाहिए कि ये फिल्म देखो"। एक अन्य दर्शक ने कहा, "बहुत ही इमोशनल कहानी है, लास्ट में मेरी आंखों में आंसू आ गए"। 

    नाना पाटेकर की एक्टिंग ने सभी को रुला दिया

    सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "नाना पाटेकर आपको अपने इस अवतार से रुलाकर ही छोड़ेंगे"।

    Photo Credit- X Account 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "उत्कर्ष शर्मा बहुत ही टैलेंटेड हैं। वह ये प्यार डिजर्व करते हैं। उनकी एक्टिंग में दम है"।

    Photo Credit- X Account

    एक अन्य यूजर ने लिखा, "सनी देओल की वापसी में अनिल शर्मा ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए मैंने आज वनवास देखी। मैं सच कह रहा हूं ये फिल्म आपका दिल छू लेगी"। नाना पाटेकर की एक्टिंग शानदार है और उत्कर्ष शर्मा ने भी अच्छा काम किया है। 

    Photo Credit- X Account

    पुष्पा 2 के लिए क्यों खतरा बन सकती है वनवास? 

    अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' इस वक्त बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठी हुई है। तेलुगु और तमिल सहित साउथ में फिल्म का चार्म अब फीका पड़ चुका है। सिर्फ हिंदी ही एक ऐसी भाषा है, जहां पुष्पा 2 अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि, जिस तरह से सोशल मीडिया पर वनवास को ऑडियंस रिव्यू मिल रहे है, उससे निश्चित तौर पर पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लड़खड़ा सकता है। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की वनवास 2 से 3 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Sunny Deol के नहीं रुके आंसू, नाना पाटेकर का 'वनवास' देखकर भर आया Jaat एक्टर का दिल