Shah Rukh Khan का OTT पर डेब्यू कन्फर्म, इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान
बड़े पर्दे पर राज करने वाले बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अब ओटीटी पर अपना जादू चलाने के लिए एकदम तैयार हैं। वह पहली बार वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसमें अपनी एंट्री को खुद एक्टर ने ही कन्फर्म कर दिया है। चलिए आपको शाह रुख की पहली वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान सालों से बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह' भी बने और अपने अभिनय से दर्शकों को 'दीवाना' भी बनाया। वह जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं, हर किसी का मन मोह लेते हैं। बड़े पर्दे पर उनकी अदाकारी तो हर किसी ने देखी, अब बारी है ओटीटी की।
जी हां, जब से ओवर द टॉप यानी ओटीटी का जमाना आया है, बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी ओटीटी की दुनिया में अपने पैर जमा लिए हैं। मगर अभी भी कुछ बड़े सितारे इससे दूर हैं जिनमें से एक शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी थे। मगर अब वह ओटीटी एरा में एंट्री कर रहे हैं।
आस्क मी सेशन में शाह रुख का खुलासा
हाल ही में, शाह रुख खान ने कन्फर्म किया है कि वह जल्द ही एक सीरीज में नजर आने वाले हैं। दरअसल, बीते दिन एक्टर ने एक्स हैंडल पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया। एक फैन ने उनसे सवाल किया, "सर मैं आपको किंग के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, लेकिन उससे पहे क्या आप आर्यन की सीरीज में आपके कैमियो की उम्मीद कर सकती हूं?"
यह भी पढ़ें- Ba***ds of Bollywood: कौन हैं आर्यन खान की सीरीज में नजर आने वाली Sahher Bambba? इस मूवी से कर चुकी हैं डेब्यू
आर्यन खान की सीरीज में शाह रुख का कैमियो
इस सवाल का जवाब देने के साथ-साथ शाह रुख खान ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी। उन्होंने लिखा, "आर्यन की सीरीज में इंडस्ट्री के कई प्यारे दोस्तों ने हिस्सा लिया है। वे उसके प्रति बहुत दयालु और स्नेही रहे हैं। मैं तो हूं ही... हक से।"
Lots of lovely friends from the industry have participated in Aryans series. They have been very very gracious and loving to him. Main toh hun hi…Haq se! https://t.co/dwxflUbz5J
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
पिता को डायरेक्ट करेंगे आर्यन खान
इस जवाब से यह साफ हो गया है कि शाह रुख अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Bads of Bollywood) में कैमियो रोल में दिखाई देंगे। इस सीरीज में इब्राहिम अली खान, बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी और शहर बंबा लीड रोल में हैं। अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। आर्यन खान सीरीज के डायरेक्टर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।