Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bajao से एक्टिंग की दुनिया में रैपर रफ्तार रखेंगे कदम, बताया सेट पर क्यों बंद कर दी थी बातचीत?

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 08:50 PM (IST)

    Raftaar Debut Bajao बजाओ तीन दोस्तों की कहानी है जो अपना म्यूजिक वीडियो बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें एक ऐसा रैपर मिलता है जो कमबैक करना चाहता है ...और पढ़ें

    रैपर बजाओ से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। फोटो- टीम बजाओ

    नई दिल्ली, जेएनएन। जियो सिनेमा ने कुछ समय पहले म्यूजिकल कॉमेडी सीरीज 'बजाओ' की घोषणा की, जिससे रैपर रफ्तार के अभिनय की पारी शुरू होगी। शिव वर्मा और सप्तराज चक्रवर्ती निर्देशित शो का प्रीमियर 25 अगस्त को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगा।

    इसे निखिल सचान ने लिखा है। सीरीज के अन्य कलाकारों की बात करें तो उसमें तनुज विरवानी, साहिल वैद, साहिल खट्टर और माहिरा शर्मा शामिल हैं। रफ्तार ने निश्चित रूप से जियो स्टूडियोज के 'बजाओ' में अपनी एक्टिंग के लिए काफी मेहनत की।

    इतना ही नहीं, बल्कि रैपर से अभिनेता बने रफ्तार ने अपने किरदार में ढलने के लिए सेट पर लोगों से बात करना भी बंद कर दिया था। 

    सेट पर रखता था हर किसी पर नजर: रफ्तार

    अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा-

    मैं अपने जोन में रहता था और सेट पर जब लोग टेक दे रहे होते थे, तब उन पर नजर रखता था। मैं  एक कुर्सी रखता और मैं बस लोगों को देखता था, समझता था। लगातार उसी वाइब में रहता था। मैं किरदार के प्रति सच्चा रहते हुए सेट पर ज्यादा बात नहीं करता था। शो में चीजें थोड़ी अतिरंजित हैं, लेकिन मुश्किलों का सामना मैंने भी किया है, उदास मैं भी रहा हूं। मस्ती मैं भी करता ही हूं, म्यूजिक से मुझे बहुत प्यार है ही, तो ये कैरेक्टर मुझे से ज्यादा दूर नहीं था। 

    बजाओ एक क्रेजी कॉमेडी सीरीज है, जो तीन लड़कों, एक बिंदास लड़की और एक रैपर की कहानी है। ये तीनों लड़के तमाम परेशानियां उठाते हुए खुद को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाए रखने की कोशिश में लगे है।

    बतौर एक्टर रफ्तार अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि रफ्तार कैमरे के सामने आ रहे हों। इससे पहले भी रैपर कई बार म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं। मगर, बतौर एक्टर पहला शो है। रफ्तार रियलिटी शोज रोडीज में गैंग लीडर और एमटीवी हसल में बतौर जज नजर आ चुके हैं।

    हनी सिंह-बादशाह भी एक्टिंग में आजमा चुके अपना हाथ

    रैपर रफ्तार के अलावा हनी सिंह और बादशाह भी एक्टिंग में अपना हाथ आजमा चुके हैं। हनी सिंह को फिल्म द एक्सपोज में देखा गया था और बादशाह ने फिल्म खानदानी शफाखाना से हिंदी सिनेमा में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।