पहली बार इस रूप में दिखेंगी Tamannaah, 'आखिरी सच' के निर्देशक ने बताया- क्यों किया एक्ट्रेस को कास्ट?
Tamannaah Aakhri Sach तमन्ना इस सीरीज में एक जांच अधिकारी के रोल में हैं जो एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या के केस को सुलझाते नजर आएंगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही सीरीज का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। अभिषेक बनर्जी और राहुल बग्गा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। सीरीज इसी हफ्ते प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी+ हॉटस्टार पर तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज आखिरी सच रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में तमन्ना पहली बार एक पुलिस अधिकारी के रोल में दिखायी देंगी। आखिरी सच दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कुछ साल पहले हुई सामूहिक आत्महत्या की घटना से प्रेरित फिल्म है।
तमन्ना सीरीज में जांच अधिकारी के रूप में इस केस को सुलझाते हुए नजर आएंगी। फिल्म का लेखन सौरव डे ने किया है, जबकि रॉबी ग्रेवाल ने इसे निर्देशित किया है। आखिरी सच 25 अगस्त को रिलीज की जाएगी। तमन्ना इससे पहले नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आ चुकी हैं।
क्यों हुई सीरीज में तमन्ना की कास्टिंग?
तमन्ना ने ज्यादातर ग्लैमरस किरदार निभाये हैं। ऐसे में उनके फैंस के लिए भी यह एक बदलाव होगा। इस बारे में जब रॉबी से पूछा गया तो उन्होंने कहा-
स्टोरीटेलर के रूप में हम सभी को कुछ आउट ऑफ बॉक्स सोचने की जरूरत होती है। इससे अभिनेताओं को ऐसे किरदार निभाने को मिलते हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाए हैं। तमन्ना के साथ मैंने बस यही किया। जहां तक तमन्ना और अभिषेक बनर्जी को कास्ट करने की बात है, यह काफी सीधा था। मैं उनसे मिला। उन्हें कहानी पसंद आई और वह साथ काम करने के लिए तैयार हो गए।
रॉबी आगे कहते हैं कि तमन्ना ने बड़े सितारों के साथ बड़ी फिल्मों में ग्लैमरस भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन यहां मैंने उन्हें एक ऐसे किरदार के साथ बहुत अलग तरह से दिखाया है, जो उनके द्वारा प्ले किए गए पुराने किरदारों से बिल्कुल अपोजिट है। कुल मिलाकर, वह एक अद्भुत कलाकार हैं, जो किसी भी किरदार को निभाती हैं तो उसके प्रति पूरा समर्पण कर देती हैं।
अभिषेक बनर्जी को लेकर रॉबी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी... क्या प्रतिभा है! उनके काम पर मेरी नजर रही है और उनके साथ मैं काम करना चाहता था। जब हमने शो लिखना समाप्त किया तो हमें लगा कि अभिषेक इसके लिए बिल्कुल सही होंगे और वह थे भी।
ओटीटी स्पेस में छायीं तमन्ना
तमन्ना भाटिया ओटीटी स्पेस में खूब सक्रिय हैं। नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज 2 और जी करदा में काम करने के लिए तमन्ना को पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे। तमन्ना रजनीकांत के साथ जेलर में नजर आ रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तमन्ना इसके बाद मलयालम फिल्म बांद्रा, तमिल फिल्म अरनमनई 4 और जॉन अब्राहम के साथ हिंदी फिल्म वेदा में नजर आएंगी।
आखिरी सच सीरीज में तमन्ना और अभिषेक के अलावा शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।