Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakt Brahmand में मिर्जापुर से भी खतरनाक नजर आएंगे Ali Fazal, रोल के लिए ली जापान की स्पेशल मिलिट्री ट्रेनिंग

    Updated: Thu, 22 May 2025 05:15 PM (IST)

    मिर्जापुर के एक्टर अली फजल (Ali Fazal) चर्चा में रहते हैं। फिल्मों के अलावा सीरीज में उनके काम को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग सीरीज की शूटिंग पर काम कर रहे हैं। इसका नाम रक्त ब्रह्माण है। अब जानकारी सामने आई है वेब सीरीज के अपने रोल के लिए एक्टर स्पेशल मिलिट्री ट्रेनिंग ले रहे हैं।

    Hero Image
    अली फजल अपकमिंग सीरीज के लिए कर रहे हैं मेहनत (Photo Credit- (Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अली फजल बॉलीवुड, हॉलीवुड और ओटीटी स्पेस पर अपने काम की छाप छोड़ चुके हैं। जब बात उनके फिल्मी करियर की होती है, तो जिक्र उनकी हिट सीरीज का जरूर किया जाता है। मिर्जापुर में उनके गुड्डू भैया का किरदार पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया के किरदार पर भी भारी पड़ता नजर आया। मिर्जापुर के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों को इसके अपकमिंग पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच चर्चा अली फजल की एक अन्य मोस्ट अवेटेड सीरीज की शुरू हो चुकी है। आइए इसमें उनके रोल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली फजल (Ali Fazal) का नाम उन चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो किरदार की जरूरत को निभाना बखूबी जानते हैं। इन दिनों उनकी अपकमिंग सीरीज रक्त ब्रह्मांड की चर्चा चल रही है। इसकी शूटिंग पर एक्टर काम भी शुरू कर चुके हैं। अब सीरीज की बची हुई शूटिंग से पहले अली फजल अपने रोल के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Ali Fazal का गजगामिनी डांस देख, हीरामंडी की 'बिब्बोजान' को भूल जाएंगे आप, वीडियो हुआ वायरल

    रोल के लिए ले रहे हैं मिलिट्री ट्रेनिंग

    मिर्जापुर के फैंस जानते होंगे कि अली फजल किरदार के लिए जमकर मेहनत करते हैं। चाहे फिर वो एक्टिंग के स्तर पर हो या फिर एक्शन। इन दिनों वह आगामी सीरीज रक्त ब्रह्मांड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच मीड डे की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सीरीज के किरदार के लिए अभिनेता इतालवी ब्लैक बेल्ट अम्बर्टो बारबागालो से जुजुत्सु की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके बारे में बता दें कि यह जापान की स्पेशल मिलिट्री ट्रेनिंग होती है।

    Photo Credit- Instagram

    रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अली फजल बीते एक महीने से बारबागालो से इसका प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र का कहना है कि अभिनेता इस रोल को लेकर पहले से ही विचार कर चुके थे कि उन्हें इसके लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।

    ये भी पढ़ें- नए लोगों को फिल्मों में क्यों नहीं मौका दे रहे हैं मेकर्स, 17 साल बाद Richa Chadha ने खोली बॉलीवुड की पोल